इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का निधन, 8 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को दी थी करारी शिकस्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का निधन, 8 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को दी थी करारी शिकस्त

बीते बुधवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज बॉब विलिस का निधन हो गया। विलिस

बीते बुधवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज बॉब विलिस का निधन हो गया। विलिस के परीजनों ने उनके निधन की पुष्टि की। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बॉब विलिस 1982 से 1984 तक रहे थे। 
1575526912 bob willis
बॉब विलिस के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 325 विकेट अपने नाम किए थे। बता दें कि साल 1981 में एशेज सीरीज में बॉब विलिस ने मात्र 43 रन देकर तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 8 विकेट लिए थे।
1575526967 bob willis took 8 wickets
बॉब विलिस के परिवार वालों ने उनके निधन पर बयान जारी करते हुए कहा, हमारे प्रिय बॉब अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह एक आदर्श पति, पिता,भाई और दादा थे। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को प्रभावित किया। हमें उनकी कमी बहुत खलेगी। 
बॉब विलिस ने निधन पर इन खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया
इंग्‍लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को होम ऑफ क्रिकेट भी कहा जाता है। बॉब विलिस के निधन पर लॉर्ड्स की तरफ से शोक जताया गया है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने अपने ट्विटर अकांउट से शोक व्यक्त करते हुए कहा है, मेरिलबॉन क्लब एमसीसी के मानद सदस्य बॉब विलिस के निधन के बारे में सुनकर हम बहुत दुखी हैं। लॉर्ड्स के दिग्गज और इंग्लैंड के पूर्व कप्‍तान जिनका नाम तीन बार सम्मान बोर्ड पर अंकित है। हमारे विचार उनके दोस्तों और परिवार के साथ हैं। 

बॉब विलिस के निधन पर शोक जताते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स ने कहा, दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए दुखद समय। रेस्ट इन पीस बॉब!आपने पिच पर जो किया है उसके लिए हमेशा याद किए जाएंगे। 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संदीप पाटिल के साथ भी बॉब विलिस का नाम दर्ज है। उन्होंने लगातार छह चौके एक ओवर में लगाए थे। साल 1982 में मैनचेस्ट टेस्ट में संदीप पाटिल ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 129 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। 
1575527043 sandeep patil
उस पारी के दौरान पाटील ने तेज गेंदबाज बॉब विलिस के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे। बता दें कि उस ओवर की तीसरी गेंद नो बॉल थी। टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा इसके बाद और तीन बल्लेेबाजों ने किया था। साल 2004 में क्रिस गेल ने, साल 2006 में रामनरेश सरवन ने और साल 2007 में सनथ जयसूर्या ने किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।