क्रिकेट जगत में शोक की लहर, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन जैकमैन ने दुनिया को हमेशा के लिए कहा अलविदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन जैकमैन ने दुनिया को हमेशा के लिए कहा अलविदा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रॉबिन जैकमैन ने 75 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रॉबिन जैकमैन ने 75 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस ली है। इस बात की पुष्टिï खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने की है। जैकमैन का जन्म भारत में हुआ था,लेकिन वह बाद में इंग्लैंड में ही शिफ्ट हो गए थे।
1608975253 ¸y
आईसीसी ने सरे के लेजेंड जैकमैन के निधन पर दुख जताया है। वहीं इंग्लैंड की टीम के लिए दर्जनभर से ज्यादा अन्तरराष्ट्रीय  मैच खेलने वाले रॉबिन जैकमैन का प्रथम श्रेणी करियर काफी शानदार रहा है,क्योंकि तब उन्होंने 1400 से ज्यादा सफलनाएं अपने नाम दर्ज की है। 

जैकमैन अपने पीछे पत्नी योनी और दो बेटियां छोड़ गए हैं। जैकमैन ने इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। 1974 से 1983 के बीच खेलने वाले जैकमैन ने कुल 33 इंटरनेशनल विकेट लिए। घरेलू क्रिकेट में हालांकि वह काफी सफल रहे और 400 से अधिक मैचों में 1402 विकेट लिए। फर्स्ट क्लास में उन्होंने बल्ले से भी कमाल करते हुए 17 अर्धशतकों के साथ कुल 5681 रन बनाए। 
1608975301 ¸z
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जैकमैन दक्षिण अफ्रीका में सेटेल हो गए और वहां एक ब्रॉडकास्टर के तौर पर काम किया। जैकमैन का क्रिकेट का ज्ञान शानदार था। रॉबिन जैकमैन का जन्म 13 अगस्त 1945 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था। दरअसल उस वक्त भारत अखंड था और ऐसे में शिमला पंजाब का हिस्सा था। 
1608975453 16
वहीं उन्हें साल 2012 में गले के कैंसर के बारे में मालूम हुआ और उनके मुखर डोरियों से घातक ट्यूमर को हटाने के लिए दो ऑपरेशन भी किए गए थे। काफी लंबे वक्त तक टीम के साथी जॉन एडरिक के अंतिम सांस लेने के महज एक दिन बाद ही उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
Girl in a jacket
Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।