जैकमैन अपने पीछे पत्नी योनी और दो बेटियां छोड़ गए हैं। जैकमैन ने इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। 1974 से 1983 के बीच खेलने वाले जैकमैन ने कुल 33 इंटरनेशनल विकेट लिए। घरेलू क्रिकेट में हालांकि वह काफी सफल रहे और 400 से अधिक मैचों में 1402 विकेट लिए। फर्स्ट क्लास में उन्होंने बल्ले से भी कमाल करते हुए 17 अर्धशतकों के साथ कुल 5681 रन बनाए।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जैकमैन दक्षिण अफ्रीका में सेटेल हो गए और वहां एक ब्रॉडकास्टर के तौर पर काम किया। जैकमैन का क्रिकेट का ज्ञान शानदार था। रॉबिन जैकमैन का जन्म 13 अगस्त 1945 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था। दरअसल उस वक्त भारत अखंड था और ऐसे में शिमला पंजाब का हिस्सा था।
वहीं उन्हें साल 2012 में गले के कैंसर के बारे में मालूम हुआ और उनके मुखर डोरियों से घातक ट्यूमर को हटाने के लिए दो ऑपरेशन भी किए गए थे। काफी लंबे वक्त तक टीम के साथी जॉन एडरिक के अंतिम सांस लेने के महज एक दिन बाद ही उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।