IND Vs ENG सीरीज से पहले मंडराए संकट के बादल, इंग्लैंड टीम के सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs ENG सीरीज से पहले मंडराए संकट के बादल, इंग्लैंड टीम के सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव

अगले महीने अगस्त से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भिड़ंत होगी।

अगले महीने अगस्त से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भिड़ंत होगी। लेकिन इस सीरीज से ठीक पहले एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। दरअसल पिछले दो सालों से कोरोना जमकर अपना कहर बरपा रहा है। इस वायरस ने आज के वक्त में पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। इस खौफनाक वायरस से अब खेल जगत भी अब अछूता नहीं रहा है पहले आईपीएल का रद्द होना और अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
1625574224 untitled 7
इंग्लैंड के ये खिलाडी आये कोरोना की चपेट में…
इंग्लैंड की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब सभी  खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को क्वारंटाइन पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। बता दें , श्रीलंका के विरुद्ध ब्रिस्टल में खेले गए वनडे मैच के बाद सोमवार को खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ था जिसकी जांच में सात लोग पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं।  इसमें तीन खिलाड़ी और चार सहयोगी सदस्य है परन्तु अभी तक इन सभी के नाम साफ नहीं हो पाए हैं।
1625574375 5
वहीं, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को अपना बयान जारी करके बताया कि टीम रविवार से क्वारंटाइन पर है। इसके साथ ही टीम को पाकिस्तान के विरुद्ध बुधवार से सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच कार्डिफ में तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा। बता दें, इंग्लैंड ने मंगलवार को बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली एक नयी टीम की घोषणा करने की योजना बनाई है।
1625574469 6
भारत के खिलाफ होनी है सीरीज
मालूम हो, भारतीय टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अगले महीने 4 तारीख से सीरीज का आगाज होगा। ऐसे में सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव पाए  एक बुरी खबर है। हालांकि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों में अभी समय है, लेकिन फिर भी इंग्लैंड में खिलाड़ियों का संक्रमित पाया जाना दुख भरी खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।