एशेज सीरीज में मिली हार के बाद मोइन अली ने कही ये बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एशेज सीरीज में मिली हार के बाद मोइन अली ने कही ये बड़ी बात

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली चाहते हैं कि देश के क्रिकेट बोर्ड को एशेज सीरीज की हार

मेलबर्न के एमसीजी में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड  को एक पारी और 14 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 में बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इस बीच इंग्लिश टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं। दरअसल, एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक टेस्ट मैच हारने के मामले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश की बराबरी कर ली है।
1640687162 untitled 3
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली चाहते हैं कि देश के क्रिकेट बोर्ड को एशेज सीरीज की हार के बाद रेड-बॉल गेम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में 2019 विश्व कप जीता था। 
1640687460 15
मोइन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 क्रिकेट विश्व कप में मिली हार ने इंग्लैंड को सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर करने पर मजबूर कर दिया था। उसी तरह का खाका रेड बॉल क्रिकेट में भी तैयार करने की जरूरत है।
1640687468 16
इंग्लैंड 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में विफल रहा था, लेकिन चार साल बाद उन्होंने 2019 का विश्व कप जीता था।मोइन ने मंगलवार को दूसरी पारी में 68 रनों से इंग्लैंड की हार के बाद बीटी स्पोर्ट्स को बताया, यह स्पष्ट है कि सीमित ओवरों की तरह वास्तव में रेड बॉल क्रिकेट में भी बेहतर करने की जरूरत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।