इंग्लैंड ने प्रोटियाज को 83 रन पर किया ढ़ेर, 1-1 से किया सीरीज बराबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड ने प्रोटियाज को 83 रन पर किया ढ़ेर, 1-1 से किया सीरीज बराबर

इसके बाद क्लासेन ने पारी संभालने की कोशिश की मगर उन्हें भी बटलर ने मोईन अली के गेंद

जहां भारत ने वेस्टइंडीज को महज 3 रन से हराया तो वहीं इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 118 रन से हरा दिया और ऐसा भी नहीं कि इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई बड़ा लक्ष्य प्रोटियाज के सामने रखा था. महज 202 रन साउथ अफ्रीका को 50 ओवर में बनाने थे,जिसके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज आसानी से धराशायी होते दिखे. इंग्लैंड दौरे पर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम जहां पहले मैच में ताबड़तोड़ प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दी थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में खुद मेजबान टीम के सामने घुटने टेक दिए. 
1658572474 1
वैसे दूसरा मुकाबला शुरू होने से पहले झमाझम बारिश हुई जिसकी वजह से खेल देर से तो शुरू हुआ ही इसके साथ साथ मैच को 50 ओवर से महज 29 ओवर कर दिया गया. हालांकि दोनों टीम के लिए 29 ओवर भी खेलना कल पहाड़ तोड़ने जैसा हो गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मेजबान टीम को मिला, जिसमें उनके ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेस्टो ने तेज शुरुआत की, लेकिन रॉय नॉर्टजे  के गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद बेस्टो ने संघर्ष करते हुए 27 गेंदों में 28 रन बनाकर प्रिटोरिआज की गेंद पर आउच हो गए. इसके बाद साल्ट 17, रूट 1,मोईन अली 6 और जोस बटलर 19 रन पर सस्ते में चलते बने. 
1658572489 2
उसके बाद आतिशी खिलाड़ी लिविंगस्टोन ने 26 गेंद पर 38 रन  और सैम करन से 18 गेंदों पर 35 रन की अच्छी और महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसके दम पर टीम 28.1 बॉल खेल कर अपने सारे विकेट खो दिए और 201 रन बना सकी. साउथ अफ्रीका की तरफ से प्रिटोरियस ने 6 ओवर में कुल 4 विकेट लिए तो वहीं शम्सी और नॉर्टजे के खाते में 2-2 विकेट गए. कप्तान केशव महाराज ने 1 विकेट लिए.
1658572497 3
इसके बाद जब बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज की टीम ने तो कुल 6 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. जिसमें से जानेमन मलान, वेन देर डुसैन और मार्करम बिना रन का खाता खोले ही पवेलियन की ओर लौट गए. इसके बाद क्लासेन ने पारी संभालने की कोशिश की मगर उन्हें भी बटलर ने मोईन अली के गेंद पर स्टंप आउट कर वापस चलता कर दिया. वहीं डेविड मिलर 12 और प्रोटेरियाज 17 ने भी अपनी टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए. साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ी सिंगल डिजिट रन पर आउट हो गए, जिसमें से 4 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. जिसकी वजह से टीम मात्र 83 रन पर ऑल-आउट हो गई. शायद कल का दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी बुरा दिन था क्योंकि कल के मैच में इंग्लैंड के सामने प्रोटियाज कहीं पर भी नहीं टिक पाई. दक्षिण अफ्रीका एक मजबूत टीम है और कई सारे चैलेंजेज का इस टीम ने बड़ी मजबूती से सामना किया है. 
खैर सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है, अब 24 जून को होने वाला मुकाबला दोनों टीम के बीच निर्णायक साबित होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।