U-19 T20 Women's World Cup:ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड फाइनल में, रविवार को होगी भारतीय टीम से खिताबी मुकाबला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

U-19 T20 Women’s World Cup:ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड फाइनल में, रविवार को होगी भारतीय टीम से खिताबी मुकाबला

आज अंडर-19 का दूसरा सेमीपाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 3

आज अंडर-19 का दूसरा सेमीपाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 3 रन से हराकर अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली। अब इंग्लैंड को फाइनल में भारत के खिलाफ खेलना है, जो पहले ही न्यूजीलैंड को हराकर अपनी जगह फाइनल में बना चुकी हैं। 
1674905672 1
इंग्लैंड अंडर-19 महिला टीम की कप्तान ग्रेस क्रेवेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला की, मगर उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। ओपनिंग करने उतरी कप्तान के साथ लिबर्टि हेप (1), नियमह हौलैंड(1) सस्ते में चलती बनी। इंग्लैंड की टीम एक वक्त 45 रन पर अपने सात विकेट गवा चुकी थी, मगर एलेक्सा स्टोनहाउस(25), जोसी ग्रोभ्स(15), की मदद से टीम ने किसी तरह अपने सभी विकेट गवाकर 19.5 ओवर में 99 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। 
1674905716 2
वहीं 100 का आसान लक्ष्य भी ऑस्ट्रेलिया के सामने पहाड़ जैसा साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने जितनी अच्छी गेंदबाजी की, उससे कहीं अच्छी गेंदबाजी इंग्लैंड की रही और इस टीम ने कंगारुओं को 96 रन पर ही समेट दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी बेहद खराब रही। पहले ही 2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की दोनों ओपनर पवेलियन की तरफ चल पड़ी और इंग्लैंड जीत पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। फिर धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया की सभी खिलाड़ी अपना विकेट गवांती चली गई और अंत में तीन रन पीछे रह गई, जिसके बाद इस टीम का सफर सेमीफाइनल में रूक गया।
1674905682 3
न्यूजीलैंड को  8 विकेट से हराकर पहले ही शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी जगह फाइनल में बना चुकी हैं। वहीं अब इंग्लैंड फाइनल में भारत के खिलाफ कल यानी रविवार को खेलेगा। भारतीय टीम भी अभी काफी खतरनाक दिख रही हैं, इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि फाइनल मुकाबला काफी टक्कर का देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।