ऑस्ट्रेलिया विमेंस और इंग्लैंड विमेंस के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल रात लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया। जहाँ इंग्लैंड विमेंस टीम ने हाई स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 रन से मात दी और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। इंग्लैंड की तरफ से ओपनर डेनिएल व्याट ने शानदार अर्धशतक लगते हुए 76 रन की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। इंग्लैंड की तरफ से डेनिएल व्याट और सोफी डुंकले ने 57 रन साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई। हालाँकि मिडिल आर्डर में बाकी बैटर ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। डुंकले ने 19 गेंदों पर 23 रन और तीन नंबर पर खेलते हुए नेट सीवर-ब्रंट ने भी 23 रन का योगदान दिया। एक तरफ से विकेट गिरते गए लकिन डेनिएल व्याट विकेट पर टिकी रहीं और 46 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 150 पहुंचाने के बाद सदरलैंड का शिकार हुई। हालाँकि अंत में इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने तेज़ी से 12 गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सदरलैंड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।
इसके बाद 187 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी ने भी शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के किए 59 रन जोड़े। हीली ने 19 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाए जबकि मूनी ने 22 रन बनाए। इसके बाद ताहलिया मैकग्राथ 4 बनाकर रन आउट होगयी। एशले गार्डनर भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और केवल 9 रन बनाकर चलती बनी। हालाँकि मिडिल आर्डर में एलिसे पेरी ने 27 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन वो अपनी टीम को जीत है दिला पाई।
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 रन चाहिए था और इंग्लैंड की तरफ से ओवर डालने आई सोफी एक्लेस्टोन ने पहली दो गेंद पर सिर्फ एक रन दिए और जेस जोनासेन का विकेट भी हासिल किया। लेकिन एलिसे पेरी ने हार नहीं मानी और सोफी की आखिरी तीन गेंदों पर डबल और दो छक्के लगाकर 14 रन बटोरे लेकिन तबभी वो टीम को जीत नहीं दिला पाई। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। अब दोनों टीमों के बीच में आखिरी और निर्णायक मुकाबला 8 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा