जहाँ एक तरफ मेंस एशेज सीरीज खेली जा रही है तो दूसरी तरफ विमेंस एशेज का भी धमाल देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीम के बीच विमेंस एशेज का कल आखिरी पड़ाव देखने को मिला। जिसमें में तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। टॉनटन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड ने शानदार जीत हासिल करते हुए वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 285 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रन पर ही ढेर हो गयी है। इंग्लैंड की इस जीत में टीम की दिग्गज ऑल राउंडर नट सीवर ब्रंट ने लगातार दूसरा शतक लगाते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत 69 रन से हराया है।
We Got Game ODI series winners! 👏
Going out on a high.#EnglandCricket #Ashes pic.twitter.com/bNOzNwil3B
— England Cricket (@englandcricket) July 18, 2023
सीवर ने लगाया शतक –
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ो ने अच्छी शुरुआत दिलाई। एशले गार्डनर और मेगन शुट्ट ने 12 रन के अंदर ही इंग्लैंड को दो झटके दे दिए। गार्डनर ने सोफिया डंकले को 2 रन पर आउट किया और शुट्ट ने टैमी ब्यूमोंट को 4 रन पर। इसके बाद इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाईट ने नट सीवर ब्रंट के साथ पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर 147 रन की साझेदारी की। नाईट 67 रन बनाकर अलाना किंग का शिकार हुई। ऐलिस कैप्सी भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और 5 रन बनाकर आउट होगयी। एक तरफ से सीवर ब्रंट ने रन गति को बनाए रखा और डेनियल व्याट के साथ मिलकर 43 गेंदों पर 66 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 250 के करीब पहुंचाया। डेनियल व्याट ने 25 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबतोड़ 43 रन बनाए और गार्डनर का दूसरा शिकार बनी। वहीं नट सीवर ब्रंट ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए इस सीरीज का लगातार दूसरा शतक लगाया और आउट होने से पहले 129 रन की शानदार पारी खेली। सीवर की शतक की मदद से इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गार्डनर और जोनासेन ने तीन तीन विकेट लिए।
Excellent work @Danni_Wyatt 👏
On the charge 🔥#EnglandCricket #Ash pic.twitter.com/gu9D81jYn7
— England Cricket (@englandcricket) July 18, 2023
अकेले पड़ी पेरी और गार्डनर-
बता दें कि बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत 44 ओवर में 269 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 रन के अंदर ही अपने दोनों ओपनर का विकेट खो दिया। हालांकि इसके बाद एलिसे पेरी और ताहलिया मैकग्राथ ने 53 जोड़े कर पारी को संभाला। मैकग्राथ 26 रन बनाकर सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बनी। इसके बाद पेरी ने बेथ मुनी के साथ 45 रन जोड़कर स्कोर को 113 रन तक पहुंचाया और अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 53 रन के निजी स्कोर पर केट क्रॉस की गेंद पर आउट हुई। बेथ मुनी ने 16 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई बैटर अंत तक नहीं टिक पाई और लगातार विकेट खोते चले गए। और 35. 3 ओवर में पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 199 रन पर सिमट गई।
An appreciation post for our players of the series’ 🫶
Nat Sciver Brunt – Player of the We Got Game ODI Series and Player of the Metro Bank Women’s Ashes.
Danni Wyatt – Player of the Vitality IT20 Series.#EnglandCricket #Ashes pic.twitter.com/NpL9bgBooi
— England Cricket (@englandcricket) July 19, 2023
लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते हुए एशले गार्डनर ने 24 गेंदों पर 41 रन तेज़ी से बनाए लेकिन उन्हें किसी और बैटर का साथ नहीं मिला। इंग्लैंड की तरफ से केट क्रॉस ने तीन जबकि लॉरेन बेल और चार्लोट डीन ने दो- दो विकेट लिए। यहाँ आपको बता दें कि वीमेन ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 10 सालों में पहली बार किसी वनडे सीरीज में हारी है। इसी के साथ इस विमेंस एशेज में इंग्लैंड की टीम ने टी20 और वनडे सीरीज अपने नाम की जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज जीती थी। वहीं वनडे सीरीज में इंग्लैंड की नट सीवर ब्रंट को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। सीवर ने वनडे सीरीज में दो शतक के साथ तीन मैचों में 271 रन बनाए और गेंद से तीन विकेट लिए।