एमर्जिंग एशिया कप का कल दोनों सेमीफाइनल खेला गया, जिसमें एक तरफ जहां भारत ए ने बांग्लादेश ए को 51 रन से हरा कर अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ए ने श्रीलंका ए को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुका है। इसका मतलब है कि एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में अब भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें जब आपस में पिछली बार ग्रुप स्टेज पर भिड़ी थी, तब भारत ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया था। अब फाइनल मुकाबले में क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर फाइनल तक कैसे पहुंची दोनों टीमें और किसका पलड़ा ज्यादा मजबूत रहने वाला है।
सबसे पहले आपको बता दें कि यश धूल की कप्तानी में खेल रही इंडिया ए की टीम अब तक अजेय है इस एमर्जिंग एशिया कप में। ग्रुप स्टेज में पहले यूएई, नेपाल और पाकिस्तान को हराया, उसके बाद कल बांग्लादेश को भी भारत ने हरा कर फाइनल में अपनी जगह बना ली। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस वक्त काफी बढ़िया लय में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कल सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के बल्लेबाज थोड़े परेशान हो गए थे। और काफी धीमी शुरुआत रही थी। कल के मुकाबले में बांग्लादेश ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजी से एक अच्छी शुरुआत की।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज से रन नहीं लग रहे थे, फिर भी साई सुदर्शन ने 24 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। वहीं अभिषेक शर्मा 63 गेंदों पर सिर्फ 34 रन बनाए। वहीं निकिन गोस 17 पर सस्ते में निपट गए। इसके अलावा कप्तान यश धुल ने एक कप्तानी पारी खेलते हुए अंत तक टिके रहे और 85 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। वो 10वें विकेट के रूप में आउट हुए। इसके अलावा निशांत सिंधू 5 रन पर चलते बने। रियान पराग का भी बल्ला नहीं चला। हालांकि अंत में टेलेंडर बल्लेबाज हर्षित राणा ने 21 और हंगरगेकर ने 15 रन की अहम पारी खेली और भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 212 रन चाहिए थे, जिसके लिए उन्होंने काफी जबरदस्त शुरुआत की थी। पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुआ, जिसमें तनजीद हसन ने 51 और मोहम्मद नईम ने 38 रन की पारी खेली। लेकिन ओपनिंग जोड़ी के टूटने के बाद पूरी बांग्लादेश की पारी बिखर गई और 60 रन पर ऑल-आउट हो गई।
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ए ने श्रीलंका ए को 60 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर में 322 रन बनाए थे, जिसके सामने श्रीलंका 262 रन पर ही पस्त हो गई। वहीं अब फाइनल मुकाबला कल यानी 23 जुलाई को भारत पाकिस्तान के बीच में होना है। जो भी टीम जीतेगी वो होगी चैंपियन। हालांकि पलड़ा इस वक्त भारत ए का ज्यादा भारी लग रहा है क्योंकि भारत इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला हारा नहीं है और तो और पाकिस्तान को भी पहले हरा चुका हैं। तो कल के मुकाबले को कौन सी टीम जीत कर चैंपियन बनेगी, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।