वानखेड़े में 10 विकेट झटकने वाले एजाज़ 10 साल पहले थे तेज गेंदबाज़, बाद में बने स्पिनर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वानखेड़े में 10 विकेट झटकने वाले एजाज़ 10 साल पहले थे तेज गेंदबाज़, बाद में बने स्पिनर

एक पारी में 10 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल लगातार सुर्खियों में हैं। मुंबई

एक पारी में 10 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल लगातार सुर्खियों में हैं। मुंबई में जन्मे एजाज ने यह रिकॉर्ड बनाने  के बाद एक बड़ा खुलासा किया है कि वो करियर की शुरुआत में तेज गेंदबाज हुआ करते थे। उन्होंने 23 साल की उम्र में स्पिन गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका मानना है कि यह फैसला सही था। एजाज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले एक पारी में सभी 10 विकेट ले चुके हैं। 


1638870178 dbc44 16385565576834 1920

लेकिन एजाज वानखेडे़ के मैदान पर यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। उनका जन्म मुंबई में हुआ था और उनके लिए यह मैदान हमेशा से खास था। बीसीसीआई ने विडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के सवालों का जवाब देते हुए एजाज ने कहा “यह मेरे लिए बहुत खास था। वानखेडे़ में खेलना और इस तरह का प्रदर्शन करना हमेशा से मेरा सपना रहा है। यह मेरे साथ-साथ मेरे परिवार के लिए भी बेहद खास है।”


1638870378 ff6gf8bviamjmvs

इसी इंटरव्यू में उन्होंने तेज गेंदबाज से स्पिनर बनने का भी खुलासा किया, उन्होंने कहा “मेरी लंबाई एक तेज गेंदबाज जितनी नहीं है। इसलिए लगभग 10 साल पहले मैंने स्पिन गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला मेरे लिए काफी सही रहा था। इसके बाद से यह यात्रा बहुत ही खास रही है। मैंने काफी मेहनत की क्योंकि आपको पता है कि यह कला सीखने के लिए काफी समय लगता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।