ECB ने किया इंग्लैंड टीम का ऐलान, Jonny Bairstow, Chris Woakes, Mark Wood की हुई टीम में वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ECB ने किया इंग्लैंड टीम का ऐलान, Jonny Bairstow, Chris woakes, Mark Wood की हुई टीम में वापसी

आईपीएल खत्म होने के बाद इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 1 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना

आईपीएल खत्म होने के बाद इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 1 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है, जो कि लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस एकमात्र मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का चयन कर लिया है, जिसमें 15 खिलाड़ी को शामिल किया गया हैं। वहीं टीम के कप्तान पहले की तरह ही बेन स्टोक्स है, जो कि आईपीएल में पहले 2 मुकाबले के बाद अपनी टीम सीएसके की तरफ से प्लेइंग-11 में नजर नहीं आए थे। 
1684233078 1
दरअसल 1 जून से शुरू होने वाले मुकाबले के लिए अब दोनों टीमें लगभग तैयार हैं। आज इंग्लैंड बोर्ड ने अपनी टीम का नाम अनाउंस कर दिया है, जिसमें सबसे बड़ा जो बदलाव है, वो है जॉनी बेस्ट्रो को लेकर, जिनकी टीम में पिछले साल के अगस्त के बाद अब वापसी हुई हैं। उनका एक एक्सिडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उनका पैर टूट गया था। वहीं उनके साथी खिलाड़ी क्रिस वोक्स और मार्क वुड को भी टीम में शामिल किया गया हैं। क्रिस वोक्स को अलग आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो फिर वो अगस्त 2020 के बाद पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेंगे।
1684233087 2
वहीं बेन फोक्स को टीम में शामिल नहीं किया गया। पहले भी वो बेस्ट्रो के जगह पर ही टीम में शामिल किए गए थे। वहीं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि वो 16 जून से होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज ट्रॉफी के लिए टीम से नहीं जुड़ेंगे। हालांकि ईसीबी को उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द रिकवरी करेंगे, मगर फिलहाल उनका खेलना नामुमकिन हैं। तो देखना होगा कि इंग्लैंड अब किस तरह से खेलती हैं।
1684233097 3
वहीं इंग्लैंड की पूरी टीम आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए कुछ इस तरह से हैंः-बेन स्टोक्स (c), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।