CPL 2019 की शुरुआत से पहले ड्वेन ब्रावो के साथ हुआ 'हादसा', प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CPL 2019 की शुरुआत से पहले ड्वेन ब्रावो के साथ हुआ ‘हादसा’, प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट

सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर

 तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि पट्टी ब्रावो के हाथ में बंधी हुई है। 
1567668462 bravo 1
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की। अब सबके दिमाग में यही बात आ रही होगी ऐसा क्या हुआ जो ब्रावो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। दरअसल ब्रावो अस्पताल में इसलिए भर्ती हैं क्योंकि उनके बाएं हाथ की उंगली की सर्जरी हुई है। 
चोट लगी प्रैक्टिस के दौरान 
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 की तैयारी ड्वेन ब्रावो कर रहे थे उसी दौरान मैदान में उनको चोट लग गई थी। ब्रावो के साथ यह हादसा मैदान में प्रैक्टिस करते हुए हुआ। जिस दौरान उनके हाथ की उंगली में चोट लगी जिसकी हाल ही में सर्जरी हुई है।
1567668187 bravo
त्रिनबैगो नाइट राइडर्स को ब्रावो की चोट से झटका लग गया है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ब्रावो टीम के कप्तान हैं। ब्रावो की चोट के बाद टीम की कप्तानी की कमान कायरन पोलार्ड को सौंपी गई है। 

ब्रावो की चोट पर त्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है हम ब्रावो को काफी याद करेंगे। अब ब्रावो की जगह इस सीजन में कायरन पोलार्ड त्रिनबैगो नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे। उनके नेतृत्व क्षमता से हर कोई वाकिफ है। ब्रावो की तरह वो भी आक्रमक कप्तान हैं और उम्मीद है कि वो त्रिनबैगो नाइट राइडर्स को तीसरी बार कैरेबियन प्रीमियर लीग जिताएंगे। 
1567668314 pollard
आपको बता दें कि अस्पताल से ड्वेन ब्रावो ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस तस्वीर को ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये चौथी सर्जरी उनके 16 साल के क्रिकेट कैरियर की है।

तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्‍श्न में ब्रावो ने लिखा, एक प्रोफेशनल एथलीट होने के चलते मैं कामना करता हूं कि ये सर्जरी भी सफल रहे। सभी फैन्स का समर्थन और प्यार देने के लिए शुक्रिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।