मेलबर्न : सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने आज यहां कहा कि शीर्ष स्तर की टेनिस में हार के डर और तनाव से निपटने में ध्यान (मेडिटेशन) ने उनकी काफी मदद की है। पूर्व विश्व नंबर एक और 12 ग्रैंडस्लैम खिताब विजेता जोकोविच ने कहा कि पिछले साल कोहनी में परेशानी के दौरान वह अक्सर लंबे समय तक ध्यान में मग्न रहते थे।
पिछले साल जुलाई में हुए विम्बलडन के बाद अपना पहला गैंडस्लैम खेल रहे जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नए कोच आठ ग्रैंडस्लैम खिताब विजेता आंद्रे अगासी के साथ आये हैं। ओपन के चौथे दौर में जगह पक्की करने के बाद जोकोविच ने कहा कि वह अब रोजाना ध्यान लगाते हैं। उन्होंने कहा कि हां, मैं करता हूं। मैं यह नहीं बताना चाहता कि मुझे इससे क्या मिलता है, लेकिन मैं यह बताउंगा कि इससे मैं क्या खोता हूं। जोकोविच ने कहा कि मैं भय खोता हूं, मैं चिंता खोता हूं।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।