रोहित की कप्तानी पर चर्चा, गंभीर ने जायसवाल को बताया भविष्य का कप्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित की कप्तानी पर चर्चा, गंभीर ने जायसवाल को बताया भविष्य का कप्तान

रोहित की कप्तानी पर मंथन, चयनकर्ताओं ने सुझाए नए विकल्प

हाल ही में BCCI की एक समीक्षा बैठक के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई जिसमें से एक टेस्ट और वनडे के भविष्य में भारतीय कप्तानी भी थी | हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद से ही रोहित को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है | पूरी सीरीज के दौरान रोहित बल्ले से भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए | रोहित ने चयनकर्ताओं से कहा है की जब तक बोर्ड उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं कर देता, तब तक वो कप्तान बने रहेंगे | हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक कोच गौतम गंभीर और अजित अगरकर की अनुवाई वाली चयन समिति ने रोहित की कप्तानी के विकल्प चुने है | 

37-वर्षीय रोहित का फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए चिंता का विषय बना हुआ है पर उन्होंने चयनकर्ताओं को कहा की वो अपने उत्तराधिकारी का पूरा समर्थन करेंगे। इसके बाद यह निर्णय लिया गया की रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे में कप्तान बने रहेंगे, जबकि सेलेक्टर्स टूर्नामेंट के खतम होने के बाद भविष्य पर फैसला करेंगे | 

Yashasvi Jaiswal 2

सोमवार को एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया है की समीक्षा बैठक के दौरान रोहित से जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना पर चर्चा के बीच, तेज़ गेंदबाज़ के कार्यभार प्रबंधन के लिए एक मज़बूत उप-कप्तान की ज़रूरत पर भी चर्चा हुई। हालांकि जब सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में अगला कप्तान बनाने का फैसला किया, तो गंभीर ने यशस्वी जायसवाल का समर्थन किया | 

Rishabh Pant 2

पंत विशेष रूप से घरेलु क्रिकेट में दिल्ली टीम का नेतृत्व करते है | जून 2022 में पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलु टी20I सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जब नामित कप्तान केएल राहुल चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।