भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के प्रदर्शन के ऊपर चर्चा जारी है. उनके फॉर्म पर चर्चा तो जैसे मानों चाय पर चर्चा हो रही है. प्रदर्शन कैसी भी हो, सुर्खियां तो विराट ही बटोर रहें है. उन्होंने पूरे देश को एक मुद्दा दे दिया है कि मेरे प्रदर्शन और फॉर्म पर बात करते रहो. तो मैं आपको बता दूं कि इस एक्सपर्ट एडवाइस वाले लिस्ट में अब शामिल हो गए है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर.
उनका मानना है कि विराट को सचिन से सबक लेनी चाहिए. दरअसल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने जमाने के उन धुरंधरों में से एक थे, जिनका नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले दर्ज होगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 में उनके बल्लेबाजी में भी एक कमजोरी आ गई थी वो कवर ड्राइव नहीं लगा पाते थे और उसी वजह से वो कई बार आउट भी होकर पवेलियन लौट जाया करते थे. फिर कुछ दिनों बाद उन्होंने अपने इस तोड़ का एक जोड़ निकाला. उन्होंने कवर ड्राइव लगाना ही आगे के कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया और बस नेट्स में अपने कमजोरी पर काम किया करते थे. फिर जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो 2004 के आखिरी टेस्ट मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने 241 रन की पारी खेली, वो भी बिना कोई कवर ड्राइव खेले.
दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि वो एक महान खिलाड़ी है और उन्होंने इसी तरीके से हमेशा रन बनाया है पर उन्हें अब इसपर और मेहनत करने की जरूरत है और साथ ही साथ और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि कोई भी गेंदबाज उनके पैड पर गेंदबाजी नहीं करेगा, सारे गेंदबाज उन्हें बाहर जाती हुई ही गेंद फेकेंगे, ताकि वो जल्द से जल्द आउट हो.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली का नाही अभी सही फॉर्म चल रहा है और नाही सही समय. ऐसे में उन्हें अनुभवी लोगों की सलाह माननी चाहिए.