आइपीएल 2021 में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को लीड करेंगे या नहीं? सीएसके फ्रेंचाइजी ने तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आइपीएल 2021 में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को लीड करेंगे या नहीं? सीएसके फ्रेंचाइजी ने तोड़ी चुप्पी

इन दिनों आईपीएल का 13वां सीजन चल रहा है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई

इन दिनों आईपीएल का 13वां सीजन चल रहा है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर का रास्ता देख चुकी है और यह पहली बार है जब सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। गौरतलब है सीएसके आईपीएल के 11 सीजन में से पिछले 10 सीजन प्लेऑफ में अपना स्थान कायम कर पाई थी। वैसे आईपीएल के इस सीजन ना तो धोनी की कप्तानी में कोई जादू दिखा और ना ही उनका बल्ला कुछ खास कमाल दिखा पाया।
1603791797 22
इतना ही नहीं आईपीएल 2020 में चेन्नई के बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने अच्छा खासा निराश किया है। हालांकि इनमें से कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे जिन्होंने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया,मगर ये टीम को प्लेऑफ की दौड़ तक नहीं पहुंचा सके। टीम की सबसे बड़ी दिक्कत सामने निकलकर आई वो कुछ और नहीं बल्कि खिलाडिय़ों के उम्रदराज होने की परेशानी थी। सीएसके में कुछ खिलाड़ी 30 के पार के हैं तो कुछ 35 साल की उम्र पार कर चुके हैं जिसका असर खिलाडिय़ों पर साफ देखने को मिला है। 
1603791832 23
सीएसके को 2021 में कौन लीड करेगा?
सीएसके टीम के कप्तान धोनी ने खुद अभी तक 12 मैचों में 199 रन बनाए हैं। वैसे कप्तान एमएस धोनी भी 39 साल के हो गए हैं और इसका असर उनके प्रदर्शन पर हो रहा है और ये दिखा भी है। वैसे अब इस लीग के अगले सीजन यानी आईपीएल 2021 का आयोजन होने में पूरे छह महीने का वक्त बाकी है ऐसे में माही सीएसके को लीड करेंगे या नहीं इस पर मुद्दा गरमाया हुआ है। हालांकि इस पर धोनी का क्या फैसला होने वाला है ये तो फिलहाल वही जानते हैं,परंतु सीएसके सीईओ कासी विश्वनाथन ने जोर देकर कहा धोनी साल 2021 में भी चेन्नई सुपर किंग्स को लीड करेंगे। 
1603791951 24
काशी विश्वनाथन को धोनी पर भरोसा 

सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने जानकारी दी और कहा, हां पक्का, मुझे पूरा भरोसा है कि धोनी आइपीएल 2021 में सीएसके को लीड करेंगे। उन्होंने हमारे लिए तीन-तीन खिताब जीते हैं। ये पहला साल है जब हमने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया, लेकिन एक खराब साल की वजह से ऐसा नहीं है कि हम हर चीज पूरी तरह से बदल देंगे। इस साल हम अपनी पूरी क्षमता के मुताबिक नहीं खेल पाए। हमें जो मुकाबले जीतने चाहिए थे हमें उनमें भी हार मिली और इसी वजह से हम पिछड़ गए। 
1603791990 25
आगे उन्होंने कहा सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने सीजन से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया और इसकी वजह से टीम कै बैलेंस भी बिगड़ा। एम एस अगले साल इस टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं तो वहीं सीएसके अगले सीजन में बदली-बदली सी नजर आ सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।