Dhoni की टीम पर फिर लगने वाला है बैन ? TN के विधायक ने Chennai Super Kings पर लगाया ये बड़ा आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dhoni की टीम पर फिर लगने वाला है बैन ? TN के विधायक ने Chennai Super Kings पर लगाया ये बड़ा आरोप

दरअसल धर्मपुरी पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के विधायक एसपी वेंकटेश्वरन ने तमिलनाडु सरकार से चेन्नई सुपर किंग्स पर

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस समय आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। अब तक खेले अपने तीन मैचों में से चेन्नई ने दो में जीत हासिल की है और 4 अंक के साथ पांचवें नंबर पर बनी हुई। आज यानी 12 अप्रैल को उसका चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ है। लेकिन उसे पहले सीएसके टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल धर्मपुरी पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के विधायक एसपी वेंकटेश्वरन ने तमिलनाडु सरकार से चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास कोई स्थानीय यानी लोकल खिलाड़ी नहीं है।
एसपी वेंकटेश्वरन ने मंगलवार को विधानसभा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अनुदान मांगों के दौरान यह बात कही। वेंकटेश्वरन, “कई युवा आईपीएल को काफी इंटरेस्ट से देख रहे हैं। चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी है।बहुत सारे लोगों ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि वे इस बात से आहत हैं कि चेन्नई को अपनी टीम के नाम के हिस्से के रूप में रखने के बावजूद, यह हमारे प्रतिभाशाली देशी खिलाड़ियों के लिए अवसर प्रदान नहीं करता है, और इसे प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
वे विज्ञापनों के माध्यम से हमारे लोगों से लाभ कमा रहे हैं, जैसे कि वे तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन टीम में तमिलनाडु के खिलाड़ी ही नहीं हैं। मैं चाहता हूं कि हमारे राज्य से और लोग टीम का हिस्सा बनें।”
हालाँकि वेंकटेश्वरन की बता तो सही है इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कोई भी खिलाड़ी तमिनाडु से नहीं है। टीम के कप्तान एमएस धोनी है और इसे पहले सीएसके को दो साल का बैन लग चुका है। सीएसके 2016 और 2017 आईपीएल का हिस्सा नहीं रही थी। लेकिन बैन हटने के बाद 2018 में वापसी करते हुए चैंपियन बनी थी। अब देखने वाली बात होगी की यह मुद्दा कितना आगे तक जाता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।