Dhoni के फेवरेट खिलाड़ी ने किया शानदार कमबैक, पहले ही मैच में जड़ दिए 283 रन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dhoni के फेवरेट खिलाड़ी ने किया शानदार कमबैक, पहले ही मैच में जड़ दिए 283 रन

अब घरेलु क्रिकेट में वापसी करते हुए केदार ने शानदार पारी खेली है। इस समय रणजी ट्रॉफी का

केदार जाधव का इंडियन क्रिकेट टीम में आपने नाम तो सुना ही होगा, जो 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे और उसे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में खेल चुके है और धोनी उन पर खूब भरोसा दिखाते थे। केदार बल्ले के साथ साथ गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करते रहते थे और धोनी उन्हें अक्सर विकेट लेने के लिए गेंदबाज़ी पर लाया करते थे। लेकिन 2019 वर्ल्ड कप के बाद केदार जाधव का प्रदर्शन नीचे की तरफ गिरते गया और उन्हें भारतीय टीम से भी बहार कर दिया गया और फिर इस बार आईपीएल में भी अनसोल्ड रह गए है। 
1673005695 kedar jadhaw
लेकिन अब घरेलु क्रिकेट में वापसी करते हुए केदार ने शानदार पारी खेली है।  इस समय रणजी ट्रॉफी का चौथा राउंड खेला जा रहा है। जहाँ महाराष्ट्र और आसाम  की बीच खेले जा रहे मुकाबले में महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ केदार जाधव ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाकर अपनी जबरदस्त वापसी की है। जाधव ने असम के खिलाफ चार नंबर बल्लेबाज़ी करते हुए 100 के स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के और 21 चौके लगाए। केदार के पास अच्छा मौका था यहाँ पर तिहरा शतक लगाने का लेकिन वो 17 रन से चूक गए।  जाधव की इस पारी की मदद से  महाराष्ट्र ने पहेली पारी में 9 खोकर 594 रन बनाए और पारी को घोषित कर दिया। इस तरह पहली पारी के आधार पर जाधव की टीम को 320 रन की लीड प्राप्त हुई।  इसे पहले असम की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए थे। इस समय असम अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 65 रन बना लिए है और  महाराष्ट्र अभी भी 255 रन पीछे है। 
1673005706 jadhav260119 0
आपको बता दें की केदार जाधव ने भारत के लिए अपना पहला मैच साल 2014 में श्रीलंका के रांची में खेला था। उसके बाद जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे मैच और 9 टी20 मैच खेले है। 37 साल केदार जाधव बेशक अब फॉर्म में लौट आये हों लेकिन अब भारतीय टीम में वापसी करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल होने वाला है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।