धर्मशाला T20 मैच शुरू होने से पहले ही हुआ रद्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धर्मशाला T20 मैच शुरू होने से पहले ही हुआ रद्द

दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम

धर्मशाला : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू होने से पहले ही बारिश के भेंट चढ़ गया। पहला टी20 मैच आज धर्मशाला में खेला जाने वाला था लेकिन धर्मशाला में हो रही लगातार बारिश की वजह से एक भी गेंद फेंके बिना ही रद्द करना पड़ा। 
1568561038 india
मैच शुरू होने का निर्धारित समय शाम सात बजे था जबकि छह बजकर 30 मिनट पर टॉस होना था। बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया। लगातार बारिश के बीच मैच अधिकारियों ने काफी इंतजार करने के बाद लगभग सात बजकर 45 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा। 
1568561123 india3
स्टेडियम हालांकि इस मुकाबले के लिए खचाखच भरा हुआ था और इस मैच के रद्द होने से निश्चित तौर पर दर्शक निराश हुए होंगे। दोपहर को ही तेज बारिश शुरू हो गई लेकिन शाम पांच बजकर 30 मिनट तक इसमें कुछ कमी आई जिससे मैच होने की उम्मीद बंधी। एचपीसीए स्टेडियम में मैदानकर्मी मैच शुरू कराने के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन इसके बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई जिसके कारण आधिकारिक मुकाबले के लिए कम से कम पांच ओवर का मैच भी संभव नहीं हो पाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।