विराट कोहली के बाद किसको बनना चाहिए RCB का कप्तान? आशीष नेहरा ने सुझाया इस युवा खिलाड़ी का नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली के बाद किसको बनना चाहिए RCB का कप्तान? आशीष नेहरा ने सुझाया इस युवा खिलाड़ी का नाम

आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन अब तक भी काफी बेहतर चल रहा है। टीम प्लेऑफ

आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन अब तक भी काफी बेहतर चल रहा है। टीम प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है और पहले एलिमिनेटर में आरसीबी की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होनी है। वहीं इस टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली पीछे दिनों ही साफ कर चुकें है कि इस सीजन के बाद वो बैंगलोर की कप्तानी से किनारा कर लेंगे और बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहेंगे। 
1633781060 24
ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है कि विराट के बाद आरसीबी टीम की कमान कौन संभालेंगा? इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल इस रोल को बखूबी निभाने का माद्दा रखते हैं।
1633781995 untitled 6
अपनी हालिया बातचीत में आशीष नेहरा ये कहते हुए नजर आये, देवदत्त पडिक्कल के पास रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लीड करने की काबिलियत मौजूद है। अगर टीम लंबे समय के लिए एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश में है, जो कप्तान बना रह सके तो उनको पडीक्कल को कप्तानी सौंप देनी चाहिए।’ पडीक्कल का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में काफी शानदार रहा है और उन्होंने अबतक खेले 13 मैचों में 125.80 के औसत के साथ 390 रन कूटे हैं। 
1633782039 25
वहीं इस सीजन तो पडीक्कल के बल्ले से एक शतक भी निकल चुका है साथ ही वो एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। कर्नाटक के इस युवा बल्लेबाज के पास पारी को सफल बनने के साथ ही ताबड़तोड़ बैटिंग करने का भी हुनर है और यही वजह है कि वह लगभग ज्यादातर मैचों में बैंगलोर को अच्छी शुरुआत देने में पडीक्कल का अहम योगदान रहा है। 
1633782131 untitled 7
गौरतलब है, विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन में काफी शानदार खेल दिखाया है और टीम लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है। बैंगलोर की टीम ने 14 मैचों में से 9 में जीत दर्ज करते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। आखिरी मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से रौंदा था। अब 11 अक्टूबर को शारजाह में एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी का सामना केकेआर से होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।