IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स इन चार खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, ये धाकड़ बल्लेबाज होगा बाहर? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स इन चार खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, ये धाकड़ बल्लेबाज होगा बाहर?

आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के रिटेन करने की बातें शुरू हो गई हैं। इस

आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के रिटेन करने की बातें शुरू हो गई हैं। इस दौरान एक खबर सामने यह भी आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत,ऑलराउंडर अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया के नाम शामिल हैं।
1637841210 28
वैसे अभी तो रिटेन किए गए खिलाड़ियों को लेकर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आधिकारिक बयान आने का इंतजार है। वहीं आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। ऐसे में इस अंतिम तारीख तक सभी टीमों को अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की जानकारी देनी होगी। 
1637841344 30
बता दें, एक टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। वहीं इस बार राइट टू मैच कार्ड नहीं रहेगा। इसका मतलब ये हुआ कोई भी खिलाड़ी ऑक्शन में गया तो उसे दोबारा अपने साथ लेने के लिए खरीदना ही पड़ेगा। 
1637841383 31
यही नहीं इस रिपोर्ट में बताया गया है पहले टीम के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया गया है। इसके पीछे यह कारण रहा है कि अय्यर टीम की कमान संभाला चाहते थे, पर दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट पंत को कप्तान बनाए रखना चाहता है। तो ऐसे में श्रेयस अय्यर अगले साल किसी और टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि वो टीम को लीड करना चाहते हैं। वहीं अगर अय्यर ऑक्शन पूल में आते हैं तो अहमदाबाद टीम उनपर दांव खेल सकती है।
1637841437 32
गौरतलब है आईपीएल 2021 में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों सौंपी गई थी। वहीं सीजन के पहले चरण में अय्यर चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे। ऐसे में पंत के नेतृत्व में डीसी ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।  वहीं अय्यर दो सीजन से कप्तान थे,उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम एक बार प्लेऑफ तो एक बार फाइनल में पहुंची थी। 
1637841219 untitled 6
बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन, कगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, अश्विन जैसे खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करने का विचार किया है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।