दिल्ली कैपिटल्स ने BCCI से किया अनुरोध, भारतीय खिलाड़ियों को भी लगे कोविड-19 का टीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली कैपिटल्स ने BCCI से किया अनुरोध, भारतीय खिलाड़ियों को भी लगे कोविड-19 का टीका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले बबल टू बबल ट्रांसफर को अपनी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से नौ अप्रैल को शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग से पहले भारतीय खिलाडियों को कोविड-19 टीका (वैक्सिन) दिलाने की मांग की है।
1616242869 29
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अगले सप्ताह से आईपीएल के लिए बने बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करेंगे। फ्रेंचाइजी के एक सूत्र से कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ टीकाकरण को शुरू किया जा सकता है। इस सूत्र ने कहा, हमने बीसीसीआई से बात की है जो केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में है। अब ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को टीका दिये जाने की बात चल रही है।
1616242778 untitled 2
उन्होंने कहा, विदेशी खिलाड़ियों को शायद इसके लिए मंजूरी नहीं मिले। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के लिए इस मामले में बातचीत शुरू कर दी है। सूत्र ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मंगलवार को बायो-बबल में प्रवेश करेंगे।
1616242880 untitled 2
दिल्ली कैपिटल्स के जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे वे मंगलवार से पृथकवास शुरू करेंगे। फिलहाल वे सात दिनों के कड़े पृथकवास पर रहेंगे और फिर मुंबई में अभ्यास शुरू करेंगे। बीसीसीआई ने अभी तक कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उठाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के तहत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) साझा नहीं किया है।
1616242821 28
 बता दें देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे है और शनिवार को यह आंकड़ा 40,000 के पार पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।