दीपक चाहर ने पोस्ट की रोहित संग थ्रोबैक तस्वीर, 15 साल पहले कुछ ऐसे दिखते थे दोनों खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपक चाहर ने पोस्ट की रोहित संग थ्रोबैक तस्वीर, 15 साल पहले कुछ ऐसे दिखते थे दोनों खिलाड़ी

टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन को भुलाकर टीम इंडिया अब अपने नए सफर की तरफ बढ़ती नजर

टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन को भुलाकर टीम इंडिया अब अपने नए सफर की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। जी हां, बुधवार को जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी। खास बात फुल टाइम टी20 कप्तान रोहित शर्मा और नए हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में यह भारत की पहली जीत दर्ज हुई।
1637231992 16
भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव का बेहद खास योगदान रहा है। सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 40 गेंदों में 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 48 रन बटोरे। वहीं तीन मुकाबलों की इस सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा।
1637232051 17
दीपक चाहर ने शेयर किया पोस्ट? 
इस दौरान दीपक चाहर ने अपनेऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक काफी पुरानी फोटो शेयर की है। इस थ्रोबैक तस्वीर में रोहित शर्मा और दीपक चाहर नजर आ रहे हैं। खास बात  यह फोटो जयपुर के ही स्टेडियम की है। चाहर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, लगभग 15 साल बाद उसी ग्रांउड में हमारी तस्वीर। उस समय मेरी और रोहित भैया की दाढ़ी नहीं थी।

अपने पहले मैच में तेज गेंदबाज दीपक चाहर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने  न्यूजीलैंड के विरुद्ध  चार ओवरों में 42 रन देकर एक विकेट चटकाया। बावजूद इसके चाहर को इस खराब गेंदबाजी के लिए ‘कमाल का मोमेंट अवार्ड’ दिया गया।
1637231938 15
वहीं मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।