World Championships में नहीं खेल पायेगी दीपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Championships में नहीं खेल पायेगी दीपा

NULL

नई दिल्ली : विश्व चैंपियनशिप में दीपा नहीं खेल पायेगी जी हाँ , रियो ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुये चौथा स्थान हासिल करने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर अपने घुटने की सर्जरी से उबरने के बाद Rehabilitation के दौर से गुजर रही हैं।

 1555520340 riyo

Source

रियो ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुये चौथा स्थान हासिल करने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर अपने घुटने की सर्जरी से उबरने के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रही हैं और इस वर्ष अक्टूबर में मांट्रियल में होने वाली World Championships में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

दीपा करमाकर की अप्रैल के शुरू में मुंबई में घुटने की सर्जरी हुई थी जिसके कारण वह मई में एशियाई चैंपियनशिप से दूर रही थी और अब मांट्रियल में 2 से 8 अक्टूबर तक होने वाली World Championships से भी दूर रहेंगी।

1555520342 deepa karmakar

Source

दीपा करमाकर और उनके कोच बिसेश्वर नंदी ने गुरूवार को टाटा टी के अलार्म बजने से पहले जागो रे अभियान को लांच करते हुये बताया कि वह अभी 6 महीने तक मैदान से बाहर रहेंगी। हालांकि इस दौरान उनका Rehabilitation चलता रहेगा।

1555520344 deepa1

Source

दीपा करमाकर ने बताया कि World Championships दो अक्टूबर से होनी है उस समय तक दीपा फिट हो जाएंगी लेकिन इतनी फिट नहीं होंगी कि World Championships की कड़ी प्रतिस्पर्धा में उतर सकें। हम केवल उन्हें भाग लेने के लिये नहीं उतारना चाहते। जब वह पूरी तरह खेलने के लिये फिट होंगी तभी उन्हें उतारा जायेगा।

1555520345 deepa2

Source

दीपा करमाकर ने बताया मैं 6 महीने बाद ही स्टेडियम में उतर पाऊंगी। फिलहाल मैंने रनिंग और जॉगिंग शुरू कर दी है लेकिन पूरी फिटनेस में आने में अभी समय लगेगा। मेरा लक्ष्य 2018 की World Championships है। विशेष ये है कि World Championships से ही Olympic का टिकट मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।