Decision On Vinesh Phogat Case Possible By Tonight: विनेश फोगाट मामले पर आज रात तक फैसला संभव, दाव पर सिल्वर मैडल
Girl in a jacket

विनेश फोगाट मामले पर आज रात तक फैसला संभव, दाव पर सिल्वर मैडल

Decision on Vinesh Phogat case possible by tonight : खेल पंचाट (CAS) पहलवान विनेश फोगाट मामले पर शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम 6:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे) अपना फैसला सुनाएगा।

HIGHLIGHTS

  • पहलवान विनेश फोगाट मामले पर शनिवार को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे अपना फैसला सुनाएगा।
  • विनेश ने 50 किग्रा स्वर्ण पदक मुकाबले से अयोग्य घोषित किए जाने के फैसले को चुनौती दी है
  • फाइनल से पहले विनेश को किया था डिसक्वालिफाई

vinesh at hospital 2

विनेश ने 50 किग्रा स्वर्ण पदक मुकाबले से अयोग्य घोषित किए जाने के फैसले को चुनौती दी है और पेरिस ओलंपिक में युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज के साथ साझा रजत पदक से सम्मानित होने के लिए सीएएस का दरवाजा खटखटाया है। एकमात्र मध्यस्थ डॉ. एनाबेले बेनेट एसी एससी (ऑस्ट्रेलिया) ने सभी पक्षों – आवेदक विनेश फोगाट, प्रतिवादियों यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ-साथ इच्छुक पक्ष के रूप में भारतीय ओलंपिक संघ को तीन घंटे तक सुना।

3 fHMXPOg

IMG 7565 IS7JPjH 1



IMG 7561 OhLtXUA 3

Vinesh Phogat 1

“विनेश फोगाट और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ,अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (“प्रतिवादी”) और भारतीय ओलंपिक संघ (“इच्छुक पक्ष”)। ओलंपिक खेलों के लिए सीएएस मध्यस्थता नियमों के अनुच्छेद 18 के आवेदन द्वारा, सीएएस ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि हॉक डिवीजन ने पैनल के लिए निर्णय देने की समय-सीमा 10 अगस्त 2024 को 18:00 बजे (पेरिस समय) तक बढ़ा दी है। दोनों पक्षों को सुनवाई से पहले अपनी विस्तृत कानूनी दलीलें दाखिल करने और फिर मौखिक दलीलें पेश करने का अवसर दिया गया। एकमात्र मध्यस्थ द्वारा यह संकेत दिया गया था कि आदेश का ऑपरेटिव भाग जल्द ही आने की उम्मीद की जा सकती है, उसके बाद पालन करने के कारणों के साथ एक विस्तृत आदेश दिया जाएगा। आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने सुनवाई के दौरान आईओए को अपनी दलीलें पेश करने में मदद करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया के साथ-साथ क्रीड़ा लीगल टीम को धन्यवाद दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।