DRS विवाद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने उड़ाया भारतीय टीम का मजाक, कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DRS विवाद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने उड़ाया भारतीय टीम का मजाक, कही ये बात

दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को पीछे कर टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर

दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को पीछे कर टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली है। वहीं इस सीरीज को जीतने के लिए अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने कप्तानी के साथ ही बल्ले से भी चमकदार प्रदर्शन किया। वहीं सीरीज पर अपना कब्जा कर लेने के बाद अब डीन एल्गर ने केपटाउन टेस्ट में जीत के बाद अहम बयान दिया है।
1642249924 untitled 6 copy
डीन एल्गर ने कहा, DRS विवाद की वजह से उनकी टीम को भारत के विरुद्ध अंतिम टेस्ट में लक्ष्य तक पहुंचने का टाइम मिल गया। क्योंकि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का ध्यान भटक गया था। गौरतलब है कि तीसरे दिन डीन एल्गर को एलबीडब्ल्यू आउट देने के फैसले को तीसरे अंपायर ने बदल दिया, क्योंकि हॉकआई तकनीक में गेंद को स्टंप्स के ऊपर से जाते हुए दिखाया गया।
1642250019 15

डीन एल्गर ने ली भारतीय टीम की चुटकी 
34 साल के दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, इससे हमें समय मिल गया और हमने तेजी से रन बनाए। इसके चलते लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली। उस समय वे मैच के बारे में भूलकर जज्बाती हो गए थे। मुझे इसमें काफी मजा आया। शायद भारतीय खिलाड़ी दबाव में थे और हालात उनके अनुकूल नहीं थे, जबकि उन्हें इसकी आदत नहीं है। 
1642250127 16
आगे कप्तान ने कहा,  हम बेहद खुश थे, लेकिन तीसरे और चौथे दिन अच्छी बल्लेबाजी करनी थी क्योंकि पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। हमें अतिरिक्त अनुशासन के साथ अपने नेचुरल गेम पर अडिग रहकर खेलना था। मालूम हो ,अफ्रीकी एल्गर को एलबीडब्ल्यू आउट देने का फैसला तीसरे अंपायर ने बदल दिया था, क्योंकि रिव्यू में गेंद स्टंप्स से निकल रही थी। ऐसे में डीआरएस निर्णय के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी नाराज दिखाई दिए और बयानबाजी करने लग गए थे।
1642250235 untitled 8 copy
कुलमिलाकर  इस पूरे विवाद का दक्षिण अफ्रीका को अच्छा खासा फायदा मिला। मेजबान टीम ने उस समय आगे 8 ओवर में 40 रन बनाकर खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। जिसके बाद टीम ने चौथे दिन आसानी से 111 रन बना लिए। साथ ही उन्होंने मैच और सीरीज को अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।