विराट कोहली की आलोचना करने वालों पर भड़के डेविड वॉर्नर, जानिए क्या बोले? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली की आलोचना करने वालों पर भड़के डेविड वॉर्नर, जानिए क्या बोले?

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के क्रिकेट करियर में पिछले महीनों कुछ बदलाव देखे गए हैं।

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के क्रिकेट करियर में पिछले महीनों कुछ बदलाव देखे गए हैं। दरअसल कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटाने का निर्णय किया। वैसे विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया एक कोई भी आईसीसी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी, जिसका खामियाजा उन्हें कप्तानी गंवाकर चुकानी पड़ी है।
1641641195 untitled 5
यही नहीं बतौर बल्लेबाज भी विराट कोहली का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय रहा। क्योंकि पिछले दो साल से विराट कोहली अपने बल्ले से एक भी शतक नहीं लगा पाए। ऐसे में विराट आलोचकों के निशाने पर हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारतीय कप्तान की प्रशंसा करते हुए आलोचकों से अनुरोध किया है कि वह उनकी स्थिति को समझें।
1641641338 12
क्या बोले डेविड वॉर्नर 
डेविड वॉर्नर ने हाल ही में कहा- बहुत से लोग विराट कोहली की फॉर्म को लेकर काफी साल से बात कर रहे हैं। हम एक महामारी से गुजरे हैं, उसको एक बच्ची हुई है। हमे सिर्फ देखना चाहिए कि उसने कितना अच्छा किया है। आपको फेल होने के अनुमति है। जब आप अपने काम में इतने अच्छे होते हैं तो आपने असफल होने का अधिकार कमाया है। लोग कहते हैं कि स्टीव स्मिथ अपनी चौथी पारी में शतक नहीं बनाते। क्योंकि आंकड़े कहते हैं कि वह हर चार पारियों में एक शतक बनाते हैं। वह भी हम सबके जैसा ही है। इसलिए उन लोगों पर काफी ज्यादा दबाव होता है। लेकिन दबाव महसूस नहीं करेंगे, मैं गारंटी देता हूं।
1641641215 10
बता दें, विराट कोहली  मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरा टेस्ट मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। 
1641641257 11
जहां पहला टेस्ट मैच  भारतीय टीम ने 113 रन से जीता था। तो वहीं विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में पीट में दर्द के चलते खेल नहीं सके, जहां टीम इंडिया को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच विराट की जगह केएल राहुल ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में अगुवाई की थी।  वहीं अब 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहे तीसरे मैच में कोहली के वापसी की उम्मीद है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।