इन दिनों चार टेस्ट मैचों का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है जिसमें की भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से लीड ले चुकी है। वही अगला दो मुकाबला भी भारतीय टीम अपने नाम करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही बैकफुट पर दिख रही है क्योंकि टीम के लगभग 7 खिलाड़ी अपने अलग-अलग कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं। इसमें कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ तेज गेंदबाज हेजलवुड, मैट रेनशॉ, टॉड मरफी, एस्टर नगर, डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी शामिल है। वही स्वदेश वापस लौट कर डेविड वॉर्नर ने खुद को लेकर एक बयान दिया है जोकि काफी इमोशनल है।
डेविड वॉर्नर एक जबरदस्त खिलाड़ी है। उनका रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। भारत के खिलाफ सीरीज होने से पहले ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी जिसमें डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक लगाया था मगर भारत दौरे पर पहले दो मैचों में डेविड वॉर्नर के बल्ले से सिर्फ 26 रन आए। इसके बाद से उनके फॉर्म पर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। केएल राहुल की तरह डेविड वॉर्नर को भी टीम से बाहर किए जाने की बात हो रही है। इसी कड़ी में वॉर्नर ने खुद को लेकर एक इमोशनल बातें कहीं हैं।
डेविड वॉर्नर ने खुद को लेकर कहा कि मैं हमेशा से कह रहा हूं कि मैं 2024 तक खेलना चाहता हूं। अगर सिलेक्टर्स को लगता है कि मैं टीम में जगह बनाने का हकदार नहीं हूं तो कुछ नहीं किया जा सकता। मैं सफेद गेंद क्रिकेट खेलने का प्रयास कर सकता हूं। मेरे पास अगले 12 महीने हैं और अगर मैं रन बनाना जारी रखता हूं और टीम के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करता हूं तो टीम में अपनी जगह बना पाऊंगा और यह टीम के लिए शानदार होगा। जब आप 37 साल के हो जाते हैं तो आलोचकों के लिए आसानी होती है। मैंने पूर्व खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा होते देखा है। अगर मैं बाकी खिलाड़ियों से दबाव हटा देता हूं तो ऐसा करने में मुझे खुशी होगी।
दरअसल डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं उनके कैरियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 102 टेस्ट मैच में 25 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से 8158 रन बनाए हैं वही इस दौरान उनका औसत 45.58 कर रहा है रहा है। वनडे क्रिकेट की बात करें तो इसमें भी डेविड वॉर्नर ने 141 मुकाबले खेल कर 44.83 की औसत से 6007 रन बनाए हैं। यह देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट उन्हें अभी आगे और मौके देता है या नहीं क्योंकि हम सब को भी उम्मीद है कि वह आगामी टेस्ट मैचों के साथ-साथ इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप में भी अपनी टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे।