ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डैरेन लेहमन ने की भविष्यवाणी, बताया मेलबर्न में भारतीय बल्लेबाज कैसे कर सकते हैं पलटवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डैरेन लेहमन ने की भविष्यवाणी, बताया मेलबर्न में भारतीय बल्लेबाज कैसे कर सकते हैं पलटवार

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का अब काउंटडाउन शुरू हो गया है और टीम इंडिया ने भी अपनी प्लेइंग

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का अब काउंटडाउन शुरू हो गया है और टीम इंडिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में चार बड़े बदलाव किए गए हैं। टीम में लोकेश राहुल का नाम शामिल नहीं है,जबकि शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज की भूमिका में दिखाई देंगे। हालांकि इस बीच ऑस्टे्रलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम के कोच रह चुके डैरेन लेहमन का कहना है कि भारतीय बल्लेबाज उनकी नाक में दम कर सकते हैं। 
1608897825 untitled 23
दरअसल  भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से एमसीजी में शुरू हो रहा है। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच को जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।  इस दौरान आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डैरेन लेहमन ने कहा कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की पिच भारतीय टीम को ज्यादा रास आएगी क्योंकि यह फ्लैट पिच है। 
1608897897 18
50 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लैहमन ने कहा उनके लिए वापसी करना अब काफी मुश्किल होगा, लेकिन उनके पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं। वह गेंद से काफी परेशान कर सकते हैं। यह इस पर निर्भर है कि बल्लेबाज उछाल से सामंजस्य बैठा पाते हैं या नहीं।
1608897842 1522291359
एमसीजी की पिच उनको भाएगी क्योंकि यह थोड़ी फ्लैट है।  इसलिए हम देखेंगे कि बल्लेबाज वापसी कर सकते हैं या नहीं और रन बना सकते हैं या नहीं, खासकर पहली पारी में।
1608897692 rahane pujara 78
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। दूसरी पारी में पूरी टीम महज 36 रन ही बना पाई थी। अब ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा 26 दिसंबर को मेलबर्न में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया अपनी जीत पक्की कर पाती है कि नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।