World Cup 2019: तो क्या इस बड़े खिलाड़ी का कैरियर आईपीएल ने कर दिया 'तबाह' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup 2019: तो क्या इस बड़े खिलाड़ी का कैरियर आईपीएल ने कर दिया ‘तबाह’

आईसीसी विश्व कप 2019 में साउथ अफ्रीका टीम की हालत कुछ अच्छी नहीं दिखाई दे रही है। आज

आईसीसी विश्व कप 2019 में साउथ अफ्रीका टीम की हालत कुछ अच्छी नहीं दिखाई दे रही है। आज भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका अपना तीसरा मैच खेलेगा। अफ्रीकी टीम को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी मुसीबतें खत्म ही नहीं हो रही हैं। विश्व कप 2019 में साउथ अफ्रीका टीम इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती मैचों में हार गई थी। इन दोनों मैचों में अफ्रीकी टीम के कई खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं खेले थे और अभी भी चोटिल खिलाडिय़ों ने टीम की परेशानी को बढ़ा कर रख दिया है। 
1559723432 world cup 2019 sa vs ban a big blow to south africa in the middle match the star bowler was out 257722
चोटिल खिलाडिय़ों की लिस्ट में हाशिम अमला, एन्गिडी के बाद डेल स्टेन का नाम भी आ गया है। साउथ अफ्रीका के शुरूआत दो मैैचों में स्टेन कंधे की चोट की वजह से नहीं खेले थे। अब यह खबरें आ रही हैं कि स्टेन को दूसरे कंधे पर अब चोट लग गई है जिसके बाद वह विश्व कप के टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं स्टेन के क्रिकेट कैरियर पर भी सवाल अब खड़े हो गए हैं। मौजूदा हालातों को देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि मैदान पर गेंदबाजी करते हुए स्टेन अब शायद ही दिखाई देंगे। 
1559723622 791335 386059 hashim amla
साउथ अफ्रीका टीम के पांचवें ऐसे गेंदबाज हैं स्टेन जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा विकेट ली हैं। आईपीएल 2019 के कुछ मैच स्टेन ने खेले थे जिसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 2016 में स्टेन ने अपने कंधे का ऑपरेशन कराया था। वहीं विश्व कप 2019 से डेल स्टेन के बाहर होने का ठीकरा साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने आईपीएल पर फोड़ दिया है। 
1559723495 south africa cricket team 2 5cf751ac9f472

स्टेन को हमारे प्यार की जरूरत है: फाफ

फाफा डुप्लेसी ने कहा कि टीम में बने रहने के लिए डेल काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे। पिछले दो साल का समय डेल के लिए बहुत मुश्किल रहा है और इस समय उन्हें सपोर्ट की जरूरत है। इस समय उनके साथ पूरी टीम का खडऩा होना बहुत जरूरी है। डेल को हम सबके प्यार की इस समय जरूरत है। 
1559723692 1548394278 faf du plessis

आईपीएल में अगर न खेलते तो….

फाफ ने आगे कहा, डेल विश्व कप के लिए फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। आईपीएल में भी डेल बहुत शानदार लय में दिखाई दिए थे। आईपीएल के दो मैैचों में दुर्भाग्य से उनकी वही चोट उभरकर आ गई। 
1559723827 da
आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अगर उन्हें लेट रिप्लेसमेंट के लिए टीम में नहीं लिया होता तो किसको पता है कि स्टेन ठीक होते। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।