CWG 2018 : ‌पहलवान बजरंग ने भारत को दिलाया 17वां गोल्ड, पूजा को रजत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CWG 2018 : ‌पहलवान बजरंग ने भारत को दिलाया 17वां गोल्ड, पूजा को रजत

NULL

कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत को 17वां गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने फ्रीस्टाइल 65 किलो ग्राम भार वर्ग में वेल्स के पहलवान केन चैरिग को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से मात दी। कुश्ती में राहुल अवारे और सुशील कुमार के बाद यह तीसरा गोल्ड मेडल है। बजरंग ने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में रजत पदक जीता था।

लेकिन, अगले मुकाबले में पूजा ढांढा को महिला फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें नाइजीरियाई पहलवान ओडिनायो एडेकुओरोये ने 7-5 से हराया। पूजा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। उधर, महिला फ्रीस्टाइल 68 किलो ग्राम वर्ग में दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।. उन्होंने बेहद आसान मुकाबले में बांग्लादेशी प्रतिद्वंद्वी शिरिन सुल्तान को 4-0 से मात दी।

भारत के खाते में अब तक कुल 38 मेडल आ चुके हैं। वह 17 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है।

Anish

इससेें पहले एक बार फिर भारतीय शूटरों ने जोरदार शुरुआत की। शूटरों के निशाने सोने के तमगे जुटा रहे हैं। हरियाणा के 15 साल के अनीश भानवाला ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। फाइनल में उन्होंने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ 30 अंक अर्जित किए। इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल ऑस्ट्रेलिया के सर्जई इवग्लेवस्की (28 अंक) ने जीता, जबकि ब्रॉन्ज इंग्लैंड के सैम गोविन (17 अंक) के हिस्से आया।

शूटिंग में  महिलाअो ने मे दो मेडल जीते

tejaswaniSawant 1

महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में भारत की तेजस्विनी सावंत ने रेकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता, जबकि उनकी हमवतन अंजुम मौदगिल को सिल्वर मेडल मिला। फाइनल में तेजस्विनी ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ 457.9 अंक हासिल किए, जबकि अंजुम (455.7 अंक) दूसरे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज स्कॉटलैंड की सियोनाइड मैकिनटोश (444.6) को मिला। तेजस्विनी का मौजूदा कॉमनवेल्थ में यह दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर मेडल जीता था। शूटिंग में भारत के कुल पदकों की संख्या 14 हो गई है, जिनमें 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं। वेटलिफ्टिंग में भी भारत ने 5 गोल्ड मेडल जीते हैं। भारत के खाते में अब तक कुल 33 मेडल आ चुके हैं। वह 15 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है।

कुश्ती: फाइनल में पहुंचने बजरंग

भारत के बजरंग पूनिया ने पुरुष की फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 65 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल के एक अहम मुकाबले में उन्होंने कनाडा के पहलवान विनसेंट डी मैरिनिस को 10-0 से शिकस्त दी। फाइनल में उनका मुकाबला वेल्स के पहलवान केन चैरिग से होगा. इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।

पूजा की विजयी शुरुआत

भारत की पूजा ढांडा ने महिलाओं की फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 57 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। पूजा ने अपने पहले मैच में कनाडा की इमिली स्काएफेर को 12-5 से मात देते हुए विजयी शुरुआत की है। दिन के दूसरे मैच में उनका सामना न्यूजीलैंड की एना मोकेयावा से होगा।

टेबल टेनिस: भारतीय खिलाड़ियों पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई

भारत के हरमीत देसाई ने टेबल टेनिस के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हरमीत ने ऑक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हू हेमिंग यान जिन को मात दी। भारतीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 11-8, 10-12, 12-10, 11-8 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

हरमीत और शेट्टी सेमीफाइनल में

भारत की दो जोड़ियों ने टेबल टेनिस के पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी के अलावा अंचत शरत कमल और साथियान गणनसेकरन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हरमीत और सनिल ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हू हेमिंग और यान जिन को मात दी. भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 11-8, 10-12, 12-10, 11-8 से मात। इसके अलावा शरत और साथियान ने इंग्लैंड के डेविड मैक्बेथ और वॉल्कर सैमुएल की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में मात दी। भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी को 11-7, 11-8, 12-10 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

महिला युगल के फाइनल में मनिका-मौमा

टेबल टेनिस के महिलाओं के डबल्स मुकाबलों में भारत की मनिका बत्रा और मौमा दास ने फाइनल में जगह बना ली है। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबले में भारत की सुतिर्था मुखर्जी और पुजा की जोड़ी को हार मिली। मनिका-मौमा की जोड़ी ने सेमीफाइनल-2 में मलेशिया की यिंग हो और कारेन लिन की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 (11-4, 11-6, 11-5) से मात देकर फाइनल में कदम रखा. फाइनल में उनका सामना सिंगापुर की तियावनेई फेंग और यु मेंग्यु की जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल-1 में पूजा और सुतिर्था की जोड़ी को 3-0 (11-5, 11-7, 11-5) से मात दी।

बॉक्सर दिखाएंगे पंच का दम

बॉक्सिंग में भारत ने कई मेडल पहले ही पक्के कर चुका है। मुक्केबाज आज अपने पदकों का रंग बदलने की कोशिश करेंगे. विकास कृष्ण यादव, मनोज कुमार, सतीश कुमार, गौरव सोलंकी, मनीष कौशिक और हुसामुद्दीन जैसे मुक्केबाजों पर हर किसी की नजरें टिकी होंगी।

बैडमिंटन : महिला, पुरुष युगल के सेमीफाइनल

बैडमिंटन में महिला युगल एवं पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में प्रवेश कर लिया है। एन. सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने महिला युगल और सात्विक और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सिक्की-अश्विनी की जोड़ी ने महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका की हासिनी अंबालानगोदागे और मधुशिका दिलरुक्शी की जोड़ी को सीधे गेमों में 26 मिनटों के भीतर 21-11, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मलेशिया की पेंग सून चान और सून हुआट गोह की जोड़ी को 51 मिनट तक चले मैच में 21-14, 21-15, 21-9 से मात दी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।