पांचवी बार भी IPL ट्रॉफी अपने नाम की CSK ने, Sir Jadeja ने  जीत को किया Mahi के नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पांचवी बार भी IPL ट्रॉफी अपने नाम की CSK ने, Sir Jadeja ने  जीत को किया Mahi के नाम

तीन दिन के लंबे इंतजार के बाद फाइनली हमें आईपीएल सीजन-16 का चैंपियन मिल गया। चेन्नई सुपर किंग्स

तीन दिन के लंबे इंतजार के बाद फाइनली हमें आईपीएल सीजन-16 का चैंपियन मिल गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से इस ट्रॉफी को अपने नाम करने का कारनामा किया हैं। महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर दिखा दिया कि उनके आगे कोई नहीं टिक सकता।गुरू चेले की लड़ाई में एक बार फिर से गुरु की विजयी हुई क्योंकि वो अजय हैं। वहीं इस जीत का श्रेय बाकि खिलाड़ियों को भी उतना ही जाता है जितना एम.एस धोनी को। वहीं जडेजा ने एक धमाकेदार और यादगार पारी खेली और अपने कप्तान को मैच जीता कर जीत समर्पित कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर धोनी को यह जीत समर्पित की।
1685430441 1
28 तारीख को खेला जाने वाला मुकाबला 30 तारीख के मध्य रात्रि तक चला और एक बार फिर से मेन इन येलो ने परचम लहराया। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी। अंतिम 2 गेंदों पर सीएसके को 10 रन चाहिए थे और बल्लेबाजी कर रहे थे टीम के सबसे हरफनमौला खिलाड़ी सर जडेजा। मोहित शर्मा के वेरिएशन वाली गेंदों पर पूरे आईपीएल में बड़े-बड़े बल्लेबाज मात खा गए थे, मगर कल जडेजा ने कोई गलती नहीं की और एक छक्का और चौका लगाकर अपनी टीम को फिर से चैंपियन का स्वाद चखने का मौका दिया। 
1685430457 2
इस जीत के साथ सीएसके अब मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है जो कि पहले से पांच बार की चैंपियन हैं। वहीं मुकाबले के बाद जड्डू ने कहा भी कि यह जीत पूरी तरह से माही भाई को समर्पित हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी कहा कि यह हमने सिर्फ और सिर्फ धोनी के लिए किया हैं। माही भाई, आपके लिए कुछ भी।वहीं कल का मुकाबला न सिर्फ सीएसके जीती है बल्कि इस जीत के साथ ही लाखों करोड़ो दिलों की धड़कन भी जीती, जोकि गेम के साथ और भी तेज दौड़ रही थी। युवा गेंदबाजों की टोली लेकर चले एम.एस धोनी ने अंत में आईपीएल की ट्रॉफी पर पंजा मारा और पूरे देश का दिल जीत लिया।
1685430468 3
ट्रॉफी जीतना इस टीम की आदत है और जीत कर ट्रॉफी समर्पित करना इस कप्तान की आदत हैं। ये चेन्नई के महेंद्र सिंह धोनी नहीं, बल्कि ये महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स हैं। पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की और पूरे देश को धन्यवाद किया। अंबाती रायडू जो कि अपना कल अंतिम मुकाबला खेल रहे थे और रविंद्र जडेजा जिन्होंने कल मुकाबले को जिताया, उन्हें स्पेशली स्टेज पर बुलाकर ट्रॉफी लिफ्ट करने को कहा और खुद साइड में हो गए। ये सिर्फ एम.एस धोनी ही कर सकते हैं। वहीं सिएसके ने पांच विकेट से गुजरात टाइटंस को मात दी और दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल सीजन-16 की ट्रॉफी उठाई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।