CSk के बल्लेबाजी कोच ने बताया Mahi का हाल, कैसा है Dhoni का फिटनेस, कब तक खेलेंगे IPL - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CSk के बल्लेबाजी कोच ने बताया Mahi का हाल, कैसा है Dhoni का फिटनेस, कब तक खेलेंगे IPL

उन्होंने बतौर कोच भी धोनी की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि ”एक बल्लेबाजी कोच के रूप में मेरे

महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल हैं, ऐसा उनके लाखों फैंस सोच रहे हैं। लेकिन इस पर अभी तक माही ने एक शब्द भी नहीं कहा हैं। उन्होंने  इस बात का जिक्र भी नहीं किया हैं। वहीं सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी से भी माही को लेकर कई सवाल किए गए जिस पर उन्होंने कई बातें कहीं।
1684568575 1
दरअसल इस वक्त पूरे देश में आईपीएल से भी ज्यादा चर्चा धोनी का है। सीएसके का मुकाबला जिस भी टीम के खिलाफ जहां भी होता है, वहां पूरे स्टेडियम में लोग येलो जर्सी में दिखाई देते है और धोनी को ही सपोर्ट करते हैं।वहीं धोनी भी लोगों का दिल लगातार जीत रहे हैं। 13 मैच खेलकर माही ने 196 के स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए हैं, जिसमें वो 10 छक्के लगाए हैं और सिर्फ 3 चौके। वहीं माइक हसी से पहले तो धोनी के संन्यास की बातें पूछी गई, जिस पर उन्होंने कहा कि ”यही वह चीज है जिसके बारे में हमने बात नहीं की है। वह अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं या नहीं यह सिर्फ उन्हें ही पता है। हमें पता नहीं है। वह छक्के मार रहे हैं और मैच खत्म कर रहे हैं।” 
1684568583 2
उन्होंने बतौर कोच भी धोनी की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि  ”एक बल्लेबाजी कोच के रूप में मेरे दृष्टिकोण से वह अभी भी वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अभी भी ट्रेनिंग सेशन में आने के लिए प्रेरित है और अपने खेल पर काम कर रहे हैं। वह गेंदों को अच्छी तरह से मार रहे हैं। उनके पास अभी भी छक्के मारने की क्षमता है। जब वह इसका आनंद ले रहा हैं और अभी भी टीम में योगदान दे रहा हैं, तो कोई कारण नहीं है कि वह आगे नहीं खेल सकते। हालांकि, हम इस बारे में नहीं जानते। सबकुछ धोनी पर ही निर्भर है।” इसके अलावा क्रिकेट फैंस का समर्थन को देखते हुए भी हसी ने कहा कि ”सबसे पहले एमएस की वजह से एक टीम के रूप में हमें जो समर्थन मिला है वह अद्भुत है। हर किसी को वह नहीं मिलता है। यह आपको एक टीम के रूप में ऊपर उठाता है और एमएस धोनी ने जो समर्थन अर्जित किया है वह अविश्वसनीय है।”
1684568592 3
तो अब यह देखने वाली बात होगी कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल होता है या फिर नहीं और दूसरी बात कि इस साल सीएसके आईपीएल की ट्रॉफी उठा पाती है या फिर नहीं। वैसे आपको क्या लगता है, धोनी सीएसके को एक बार फिर से ट्रॉफी दिला पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।