Qualifier-1 में भिड़ेगी CSK और GT की टीम, कौन पड़ेगा किस पर भारी, क्या है अब तक का आंकड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Qualifier-1 में भिड़ेगी CSK और GT की टीम, कौन पड़ेगा किस पर भारी, क्या है अब तक का आंकड़ा

70 मैचों का लीग स्टेज खत्म होने का बाह फाइनली आईपीएल सीजन-16 की फाइनल-4 हमें मिल चुकी हैं।

70 मैचों का लीग स्टेज खत्म होने का बाह फाइनली आईपीएल सीजन-16 की फाइनल-4 हमें मिल चुकी हैं। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस एक बार फिर से पहले स्थान पर रह कर क्वालीफाई कर गई है और पिछले साल की तरह ही ट्रॉफी को डिफेंड करने के लिए फिर से तैयार हैं। वहीं धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से अपने विश्व चैंपियन वाले अंदाज में दिखाई दे रही हैं, और दूसरे स्थान पर क्वालीफाई कर गई हैं।
1684740270 1
पहले बात करते हैं डिफेंडिंग चैंपियन के बारे में। पिछले सीजन 202 में 2 नई टीम को आईपीएल में लॉन्च किया गया, जिसमें से एक थी यट टीम और दूसरी है लखनऊ सूपर जाइंट्स। गुजरात टाइंट्स का प्रदर्शन पिछले साल भी शानदार, जबरदस्त रहा था, जहां यह टीम इस साल की तरह ही 14 मैचों में 10 जीत और 4 हार के साथ पहले स्थान पर थी और फिर प्लेऑफ में दोनों मुकाबले को जीत कर चैंपियन बन गई थी। हालांकि ट्रॉफी को डिफेंड करना इतना आसान नहीं है क्योंकि आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ही यह हो पाया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 में पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई थी, जिसे इस टीम ने 2011 में भी जीत कर डिफेंड किया था। इस कीर्तिमान को हासिल करने का मौका अब गुजरात टाइटंस का हैं। वहीं इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जो कि अपने दम पर मुकाबले को जीता देते हैं, जिसमें शुभमन गिल और राशिद खान का नाम सबसे पहले आता हैं।
1684740279 2
वहीं चार बार कि चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें, तो यह टीम अपने आप में एक विश्व चैंपियन हैं क्योंकि यह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स हैं। 16 में से 14 सीजन खेलकर 12 बार प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली यह टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम में से एक हैं, जो कि किसी भी मोड़ पर गेम का रुख अपनी तरफ मोड़ सकती है। इस 12 प्लेऑफ में से 9 बार फाइनल में पहुंची है और 4 बार चैंपियन बने हैं। हालांकि इस टीम का एक ही जगह रिकॉर्ड थोड़ा डगमगाया हुआ हैं। सीएसके गुजरता टाइटंस के सामने 3 मुकाबले खेली है और तीनों में ही इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
1684740288 3
वहीं गुजरात के लिए डिसएडवांटेज यह है कि पहला क्वालीफायर जो होने वाला है दोनों टीम के बीच, वो है चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में, जहां गुजरात टाइटंस अब तक एक भी मुकाबले को नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में कल का यह राइवलरी देखना दिलचस्प होगा।तो कल देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम पहले अपनी जगह फाइनल में बना पाती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।