Abhishek Bachchan की 'घूमर' देख इमोशनल हो उठे क्रिकेटर्स, नम आंखों से Virender Sehwag ने कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Abhishek Bachchan की ‘घूमर’ देख इमोशनल हो उठे क्रिकेटर्स, नम आंखों से Virender Sehwag ने कह दी ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म ‘घूमर’ की जमकर तारीफ की हैं। सहवाग

बॉलीवुड में अकसर खेल से जुडी हुई फ़िल्में बनती रहती है और एक बार फिर एक ऐसी मूवी बन के सामने आई है जिसने क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बना ली है। बॉलीवुड के होनहार एक्टर कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन करीबन 5 साल के बाद अपनी फिल्म ‘घूमर’ के जरिए बड़े परदे पर वापसी की हैं। ये फिल्म आज ही सिनेमा घरों में रिलीज हुई हैं। क्रिकेर्ट्स के ज़िन्दगी पर आधारित इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। ऐसे में अब इस फिल्म की तारीफ सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी भी करते नहीं थक रहे हैं। 
1692355096 [image] 4744791
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म ‘घूमर’ की जमकर तारीफ की हैं। सहवाग ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वो फिल्म की स्टोरी देख काफी इमोशनल होते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में वीरेंद्र सहवाग यह कहते दिख रहे हैं की- ”मैंने घूमर फिल्म देखी मुझे बहुत अच्छी लगी, बहुत समय बाद क्रिकेट पर आधारित कोई फिल्म देखने से काफी आनंद आया, इसमें क्रिकेट तो है ही, मगर एक क्रिकेटर के जीवन में कितने संघर्ष होते हैं, वो भी आपको इसमें आसानी से देखने को मिल जाएगा। खासतौर पर इंजरी से वापस आकर खेलना कितना संघर्षपूर्ण होता है उसका अंदाजा आपको लग जाएगा।

मैं स्पिनर्स को इज्जत नहीं देता हूं लेकिन सैयामी खेर ने जो ‘घूमर’ डाली है वो काफी लाजवाब है, ये रोल बहुत मुश्किल था और उन्होंने इमोशनल कर दिया। वैसे मैं कोच की भी मैं नहीं सुनता था लेकिन अभिषेक बच्चन की एक्टिंग देख आपका भी इरादा बदल जाएगा। जैसे बच्चन साहब ने कहा की आई लव दिस गेम मैं भी कहता हूं, बहुत सारे आंसू लेकर जाना क्योंकि ये काफी इमोशनल फिल्म है, जो आपको रुलाएगी।”

सहवाग के अलावा क्रिकेटर और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी इस मूवी का रिव्यु वीडियो शेयर किया हैं जिसमे वो इस फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने भी घूमर की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल स्टोरी शेयर की है, जिसमें रहाणे ने कहा कि- ”मैंने घूमर देखी, जोकि मुझे काफी अच्छी लगी, ये एक प्रेरणादायक फिल्म है।
1692355119 [image] 7318563
बता दे की अभिषेक बच्चन की ये फिल्म घूमर आज ही परदे पर रिलीज हुई हैं। जिसे दर्शकों का ढेरों प्यार मिलता हुआ भी दिख रहा हैं। आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी घूमर में अभिषेक बच्चन के साथ सैयामी खेर और अंगद बेदी लीड रोल में नजर आए हैं। साथ ही इसमें शबाना आजमी भी अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं। तो अगर आप भी असली क्रिकेट फैन हैं तो तो इस फिल्म को जाकर जरूर देखें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।