बॉलीवुड में अकसर खेल से जुडी हुई फ़िल्में बनती रहती है और एक बार फिर एक ऐसी मूवी बन के सामने आई है जिसने क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बना ली है। बॉलीवुड के होनहार एक्टर कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन करीबन 5 साल के बाद अपनी फिल्म ‘घूमर’ के जरिए बड़े परदे पर वापसी की हैं। ये फिल्म आज ही सिनेमा घरों में रिलीज हुई हैं। क्रिकेर्ट्स के ज़िन्दगी पर आधारित इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। ऐसे में अब इस फिल्म की तारीफ सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी भी करते नहीं थक रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म ‘घूमर’ की जमकर तारीफ की हैं। सहवाग ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वो फिल्म की स्टोरी देख काफी इमोशनल होते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में वीरेंद्र सहवाग यह कहते दिख रहे हैं की- ”मैंने घूमर फिल्म देखी मुझे बहुत अच्छी लगी, बहुत समय बाद क्रिकेट पर आधारित कोई फिल्म देखने से काफी आनंद आया, इसमें क्रिकेट तो है ही, मगर एक क्रिकेटर के जीवन में कितने संघर्ष होते हैं, वो भी आपको इसमें आसानी से देखने को मिल जाएगा। खासतौर पर इंजरी से वापस आकर खेलना कितना संघर्षपूर्ण होता है उसका अंदाजा आपको लग जाएगा।
Really enjoyed watching the film #Ghoomer . Cricket , Inspiration aur Emotions bhar bhar ke hain. Apne Aasoon leke jaana theatre main. Yeh hain mera #GhoomerReview pic.twitter.com/GbSgTBYFQP
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 17, 2023
मैं स्पिनर्स को इज्जत नहीं देता हूं लेकिन सैयामी खेर ने जो ‘घूमर’ डाली है वो काफी लाजवाब है, ये रोल बहुत मुश्किल था और उन्होंने इमोशनल कर दिया। वैसे मैं कोच की भी मैं नहीं सुनता था लेकिन अभिषेक बच्चन की एक्टिंग देख आपका भी इरादा बदल जाएगा। जैसे बच्चन साहब ने कहा की आई लव दिस गेम मैं भी कहता हूं, बहुत सारे आंसू लेकर जाना क्योंकि ये काफी इमोशनल फिल्म है, जो आपको रुलाएगी।”
Was intrigued by a cricket film #GhoomerInCinemas which had people I knew @SaiyamiKher @Imangadbedi @juniorbachchan and made by Balki. Particularly by how they would do the cricket parts. Some thoughts on the film #Ghoomer pic.twitter.com/bXjlOxHapU
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 16, 2023
सहवाग के अलावा क्रिकेटर और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी इस मूवी का रिव्यु वीडियो शेयर किया हैं जिसमे वो इस फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने भी घूमर की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल स्टोरी शेयर की है, जिसमें रहाणे ने कहा कि- ”मैंने घूमर देखी, जोकि मुझे काफी अच्छी लगी, ये एक प्रेरणादायक फिल्म है।
बता दे की अभिषेक बच्चन की ये फिल्म घूमर आज ही परदे पर रिलीज हुई हैं। जिसे दर्शकों का ढेरों प्यार मिलता हुआ भी दिख रहा हैं। आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी घूमर में अभिषेक बच्चन के साथ सैयामी खेर और अंगद बेदी लीड रोल में नजर आए हैं। साथ ही इसमें शबाना आजमी भी अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं। तो अगर आप भी असली क्रिकेट फैन हैं तो तो इस फिल्म को जाकर जरूर देखें