Birthday Special: हरभजन सिंह की पहली फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ का नया पोस्टर जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

birthday special: हरभजन सिंह की पहली फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ का नया पोस्टर जारी

क्रिकेटर हरभजन सिंह तमिल फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ से अभिनय की पारी की शुरुआत कर रहे हैं और फिल्म के

क्रिकेटर हरभजन सिंह 3 जुलाई 2021 को अपना 41 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। जन्मदिन के खास मोके पर केटफेन्ड स्टूडियोज लिमिटेड ने ‘फ्रेंडशिप’ नामक फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर उनके डेब्यू की घोषणा की है। जी हां आपने सही सुना हरभजन सिंह तमिल फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ से अभिनय की पारी की शुरुआत कर रहे हैं और फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को क्रिकेटर के जन्मदिन पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है।
1625320339 untitled 3
भज्जी इससे पहले ‘मुझसे शादी करोगी, ‘भज्जी इन प्रॉब्लम’ और ‘सेकंड हैंड हस्बैंड’ में मेहमान भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं और अब भज्जी एक मेकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र की भूमिका में दिखेंगे। टफेंड स्टूडियोज लिमिटेड प्रस्तुत फिल्म की घोषणा पिछले साल की गयी थी। फिल्म में दक्षिण भारत के कलाकार अर्जुन, लोसलिया मारियानेसन और सतीश ने भी अभिनय किया है।
1625320087 untitled 4
 
जॉन पॉल राज और शाम सूर्या ने फिल्म का निर्देशन किया है। किरण रेड्डी मंडाडी और राम मद्दुकुरी इसके निर्माता हैं। ‘फ्रेंडशिप’ इस साल हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होने वाली है। 
1625320347 untitled 4
हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने 103 टेस्ट मैच खेले हैं और 417 विकेट लिये हैं। सिंह ने 236 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट लिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।