PAK को सपोर्ट करने लॉर्ड्स के मैदान में पहुंचा 'इंडियन फैन',तस्वीरें वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PAK को सपोर्ट करने लॉर्ड्स के मैदान में पहुंचा ‘इंडियन फैन’,तस्वीरें वायरल

बीते रविवार के दिन साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच बेहद शानदार मैच खेला गया। आईसीसी वल्र्ड कप

बीते रविवार के दिन साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के  बीच बेहद शानदार मैच खेला गया। आईसीसी वल्र्ड कप का यह मैच लॉड्र्स के मैदान में खेला गया था। इस मैच के दौरान पाकिस्तान टीम ने साउथ अफ्रीका को पूरे 49 रन से हराया है। वैसे देखा जाए तो इस मैच में पाक टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही कमाल थी। हालांकि जब मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाक फैंस में टीम के खिलाफ काफी ज्यादा गुस्से में थे। लेकिन तब भी पाकिस्तान की जनता अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंची,जिनके साथ एक भारतीय फैन भी दिखाई दिए। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
1561358700 indian fan

इंडियन फैन पाकिस्तान को सपोर्ट करने के लिए पहुंचा

रविवार को लॉड्र्स में हुए इस मैच में एक भारतीय फैन टीम इंडिया की नीली जर्सी पहने हुए दो पाकिस्तानी टीम के समर्थकों के साथ खड़ा था। वो दोनों पाक टीम की जर्सी पहने नजर आए। वहीं भारतीय टीम के फैन ने अपने हाथ में एक पोस्टर लिया हुआ था। जिसपर लिखा हुआ था पड़ोसियों के सपोर्ट में। कम ऑन पाकिस्तान।
1561358441 screenshot 5
यहां पढ़े ट्विटर पोस्ट :https://twitter.com/cricketworldcup/status/1142790667741122563
बता दें कि इस फोटो को क्रिकेट वल्र्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 23 जून के दिन शेयर किया गया था। इसके फोटो के कैप्शन में लिखा गया है स्पिरिट ऑफ क्रिकेट यानी खेल भावना। बता दें कि इस भारतीय का पाक को समन देना बाकी क्रिकेट फैंस को भी अच्छा लग रहा है।

कुछ इस तरह के रिएक्शन दिए लोगों ने

1561358303 screenshot 1
1561358308 screenshot 2
1561358314 screenshot 3
1561358319 screenshot 4
बता दें कि साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान टीम ने अपनी दूसरी जीत हासिल की है। इसके साथ ही पाक टीम ने सेमीफाइनल में दस्तक देने की उम्मीदों को कायम रखा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।