पापा की बजाय टीम इंडिया के इस क्रिकेटर को चीयर करती दिखी Ziva , देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पापा की बजाय टीम इंडिया के इस क्रिकेटर को चीयर करती दिखी Ziva , देखें वीडियो

भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को द विलेज मैदान पर दूसरा टी20 मैच खेला गया जिसे भारत

भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को द विलेज मैदान पर दूसरा टी20 मैच खेला गया जिसे भारत ने 143 रनों से जीत लिया। भारत ने आयरलैंड को 143 रनों से करारी हार दे दी और 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया।

India, Ireland

भारत ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के का फैसला किया लेकिन कल भारत के लिए 200 रन भी बना पाना आसान नहीं था।

हार्दिक ने खेली जबरदस्त पारी

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या की आक्रमक बल्लेबाजी की बदलौत भारतीय टीम ने आयरलैंड को जीतने के लिए 213 रनों का मुश्किल लक्ष्य दे दिया।

Hardik Pandya

पंड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 9 गेंदों में 32 रन की अहम पारी खेली उस पारी में पंड्या ने 4 छक्के और 1 चौका जड़ा। हार्दिक पंड्या की यह शानदार पारी देखकर क्रिकेट फैन्स बहुत खुश थे खासकर भारतीय फैन्स खुश थे।

कल के मैच में हार्दिक को मिली उनकी दीवानी

Hardik Pandya

भारत और आयरलैंड के कल के मैच में हार्दिक पंड्या को एक ऐसी फैन मिली जो उनकी बहुत बड़ी दीवानी है। हार्दिक की उस खास फैन को हर कोई अपनी फैन बनाना चाहेगा। हम बात कर रहें हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की क्यूट बेटी जीवा धोनी की।

Ziva

हार्दिक को चीयर करती नजर आईं  Ziva धोनी

Ziva, Hardik Pandya

भारत और आयरलैंड के दूसरे टी20 मैच में हार्दिक पंड्या को चीयर करती नजर आई Ziva धोनी। पापा धोनी की गैर-मौजूदगी में जीवा ने हार्दिक को चीयर किया।

Ziva

हालांकि जीवा कल के मैच में मैदान में नहीं थी लेकिर उन्होंने घर पर ही इस मैच का लुत्फ उठाया और जोर-जोर से यह कहती रहीं कमऑन हार्दिक, कमऑन।

Ziva

 Ziva का वीडियो हार्दिक ने इंस्टा पर किया शेयर

https://www.instagram.com/p/BknuIqeBtcI/?utm_source=ig_embed

मैच के बाद हार्दिक ने जीवा का यह वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और साथ ही कैप्शन भी दिया। हार्दिक ने कैप्शन में लिखा, ‘ओह मुझे मेरी चियरलीडर मिल गई।’

Ziva

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।