ज़हीर खान और सागरिका ने खोला अपनी शादी का प्लान, देखिये तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज़हीर खान और सागरिका ने खोला अपनी शादी का प्लान, देखिये तस्वीरें

NULL

ज़हीर खान और उनकी खूबसूरत मंगेतर सागरिका घाटगे ने आधिकारिक रूप से इस वर्ष मई में सगाई कर ली थी , और अब लोगों को इंतज़ार है उनकी शादी का। जी हाँ, ये कपल इन दिनों काफी चर्चा में है इसी बीच ज़हीर खान की मंगेतर सागरिका ने एक इंटरव्यू के दौरान ज़हीर के साथ अपनी शादी के बारे में अहम जानकारियाँ साझा की। उम्मीद की जा रही है ये दोनों जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने जा रहे है।

3 167सागरिका ने बताया अभी जहीर टी-२० लीग में व्यस्त थे और इस लीग के बाद जहीर और वो शादी के तारीख और समारोह की तैयारी के बारे में चर्चा की है , जल्द ही उनकी शादी के बारे में घोषणा की जा सकती है। फिलहाल जहीर और सागरिका न्यूयॉर्क गए हुए है, और सोशल मीडिया पर दोनों ने अपनी काफी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की।

2 226इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत है और चर्चित भी है , अपने व्यस्त टाईमटेबल के चलते इन दोनों ने समय निकलकर एक साथ वक्त बिताने का फैसला किया है और निकल गए है एक खूबसूरत ट्रिप पर।

4 125इन्होने बताया की न्यूयॉर्क के बाद ये मारकस, सेंट जॉर्ज, त्रिनिदाद एंड टोबैगो के लिए निकल जायेंगे। आपको बता दें, ज़हीर और सागरिका सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते है और काफी संख्या में फैन्स इन्हें फॉलो भी करते है।

5 95ज़हीर और सागरिका ने अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर इस वर्ष के शुरुआत में तस्वीरें शेयर की थी उसके बाद से सागरिका अक्सर आईपीएल के मैचों में ज़हीर की टीम को शेयर करती दिखाई दी है ओर काफी पार्टीज में भी दोनों को साथ देखा गया है।

1 461युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी में इस जोड़ी ने बाकी दोस्तों के साथ मिलकर काफी धमाल मचाया था। उम्मीद है ये जोड़ी अपने फैन्स को जल्द ही अपनी शादी की डेट के बारे में बताकर जश्न का मौका देंगी , तब तक आप और हम करते है इंतज़ार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।