बांग्लादेश सीरीज से पहले Yuzvendra Chahal का दिखा काउंटी क्रिकेट में जादू
Girl in a jacket

बांग्लादेश सीरीज से पहले Yuzvendra Chahal का दिखा काउंटी क्रिकेट में जादू

Yuzvendra Chahal : लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal ने इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। चहल ने काउंटी चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन में अपना पहला पांच विकेट लिया। डर्बीशायर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए चहल ने यह कमाल किया। यह चहल का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरा पांच विकेट हॉल था। युजवेंद्र चहल ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें ऑफ स्पिनर रॉब कीघ से अच्छा साथ मिला। दोनों गेंदबाजों ने डर्बीशायर को चारों खाने चित कर दिया। चहल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नॉर्थम्पटनशायर ने पहली पारी में 54 रन की बढ़त हासिल की। ​​काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 मैच के दूसरे दिन एक समय डर्बीशायर 4 विकेट पर 150 रन बनाकर आगे बढ़ रहा था। हालांकि, उन्होंने अपने आखिरी छह विकेट सिर्फ 15 रन पर गंवा दिए।

HIGHLIGHTS

  • बांग्लादेश सीरीज से पहले Yuzvendra Chahal का दिखा काउंटी क्रिकेट में जादू
  • चहल ने काउंटी चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन में अपना पहला पांच विकेट लिया
  • डर्बीशायर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए चहल ने यह कमाल किया

GXG jigWEAIbSd7



वनडे-कप में भी ले चुके हैं पांच विकेट

चहल को पिच से काफी फायदा मिला और उन्होंने वेन मैडसेन का महत्वपूर्ण विकेट लिया जो 47 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंद ने बल्लेबाज को चकमा देते हुए ऑफ स्टंप पर जा लगी। बल्लेबाज स्तब्ध रह गया। यह सर्वश्रेष्ठ गेंद की श्रेणी में रखा गया। बता दें कि लेग स्पिनर ने 14 अगस्त को अपने पूर्व क्लब केंट के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेले गए एकमात्र वन-डे कप मैच में पांच विकेट चटकाए थे।

381756

रणजी ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद

चहल ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है। युजवेंद्र चहल काउंटी चैंपियनशिप में रेड-बॉल क्रिकेट खेलकर खुद को इस फॉर्मेट में साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। चहल के 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में हरियाणा के लिए खेलने की संभावना है। चहल ने आखिरी बार भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूयॉर्क में अभ्यास मैच खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।