नई दिल्ली : लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टेस्ट प्रारूप के लिए तैयार करने के लक्ष्य के साथ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रहे दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम में जगह दी। चयन समिति की बैठक कोलकाता में हुई। सीमित ओवरों के प्रारूप में राष्ट्रीय सीनियर टीम के अहम सदस्य चहल ने दिसंबर 2016 से कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन और विशेषकर कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिया है कि वह इस लेग स्पिनर को पांच दिवसीय मैचों की टीम में भी चाहते हैं।
दो मैचों की सीरीज का पहला मैच चार से सात अगस्त तक बेलगाम में खेला जाएगा जिसके बाद बेंगलुरू में दूसरा मैच 10 से 13 अगस्त तक होगा। माना जा रहा है कि चहल को मैचों के लिए तैयार रखने के लिए टीम में जगह दी गई है क्योंकि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए सिर्फ तीन टेस्ट की टीम घोषित की है।