नए हथियार पर काम कर रहे हैं चहल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नए हथियार पर काम कर रहे हैं चहल

युजवेंद्र चहल इंग्लैंड की जमीन पर 30 मई से होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए एक नए

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कलाई के जादूगर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इंग्लैंड की जमीन पर 30 मई से होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए एक नए हथियार पर काम कर रहे हैं ताकि वह बल्लेबाजों को चौंका सकें। चहल के कोच रणधीर सिंह ने यह दिलचस्प खुलासा करते हुए उम्मीद जताई है कि उनका शिष्य विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगा और टीम इंडिया इस बार विश्व कप जीतने में कामयाब होगी।

रणधीर ने कहा कि इंग्लैंड की पिचें कलाई के स्पिनरों को काफी भाती हैं और ऐसे स्पिनरों के सफल होने का प्रतिशत ज्यादा होता है।इंग्लैंड की पिचें पहले के मुकाबले काफी बदली हैं और स्पिनरों खास तौर पर कलाई के स्पिनरों को मदद करती हैं। मुझे चहल के साथ-साथ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की पिचें इस समय काफी पाटा खेल रहीं हैं जैसा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच के सीरीज में देखने में आ रहा है।

इस सीरीज में लगातार 350 के आसपास के स्कोर बन रहे हैं। जून के महीने में तो पिच और टूटेगी जिससे स्पिनरों को ़खास तौर पर फायदा होगा। इस नए हथियार के बारे में पूछने पर कोच ने कहा कि इसका पता तो विश्व कप में ही चलेगा कि वो नयी गेंद कौन सी है। जब आप कई साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे होते हैं तो बल्लेबाज आपकी गेंदों को पढ़ लेते हैं। वैसे तो अब इतने तकनीक मौजूद हैं कि आप किसी भी गेंदबाज का बारीकी से अध्ययन कर लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।