युवराज ने Instagram पर पत्नी हेजल को की ट्रोल करने की कोशिश, हेजल ने लिया अपनी स्टाइल में बदला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युवराज ने Instagram पर पत्नी हेजल को की ट्रोल करने की कोशिश, हेजल ने लिया अपनी स्टाइल में बदला

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह आजकल सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी व अभिनेत्री हेजल कीच के साथ जमकर टक्कर ले रहे हैं। दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेल्फी डालकर फैंस से पूछ रहे हैं कि दोनों की सेल्फी में से कौन सी फोटो ज्यादा सेक्सी है।

yuvy with wife

ये ‘लड़ाई’ इस बात को लेकर भी चल रही है कि किसकी मौजूदगी के कारण सेल्फी ज्यादा बढ़िया लग रही है। दरअसल हुआ ये कि मंगलवार को युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया। इस इंस्टाग्राम पोस्ट में जो फोटो शेयर की गई है उसमें युवराज सिंह और हेजल कीच दोनों नजर आ रहे हैं।

yuvy

दरअसल फोटो में दिख रहा है कि युवराज की पत्नी हेजल सेल्फी ले रही हैं और पीछे युवराज सिंह बिना किसी एक्सप्रेशन के चुपचाप बैठे हैं। इस सेल्फी को पोस्ट करते हुए युवराज सिंह ने लिखा- जब आपकी पत्नी सेल्फी ले रही हो और आपका सुलगाने वाला चेहरा दिख जाए तो वो सेल्फी और भी ज्यादा सेक्सी हो जाती है। युवराज सिंह ने अपने इस पोस्ट में हेजल कीच को भी टैग किया।

युवराज सिंह का ये पोस्ट देख हेजल कीच भी चुप नहीं बैठीं। उन्होंने ने भी अपने पति से बदला लेने का नायाब तरीका सोचा। युवराज के पोस्ट के जवाब में हेजल ने एक दूसरी फोटो पोस्ट की। इस फोटो में भी युवराज और हेजल दोनों नजर आ रहे हैं।

yuvy 1

फोटो में दिख रहा है कि जहां हेजल सेल्फी ले रही हैं वहीं युवराज सिंह कार में बराबर की सीट पर बैठे सो रहे हैं। इस सेल्फी को पोस्ट करते हुए हेजल ने लिखा- ‘क्या ये सेल्फी भी इसलिए सेक्सी है क्योंकि इसमें तुम हो युवराज?? मुझे डर है कहीं इसमें भी लोग हां-हां ना करने लगे। आखिरकार मैंने तुम्हारी सोने वाली सेल्फी खींच ही ली।’

दोनों के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किया। जहां युवराज के पोस्ट पर लोगों ने हेजल की चुटकी ली तो वहीं हेजल के पोस्ट पर लोगों ने युवराज के भी मजे लेने शुरू कर दिये।

yuvy 2

फिलहाल इन दिनों युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए मेहनत करने में जुटे हैं..लेकिन उनकी फिटनेस और घरेलू क्रिकेट में खराब फॉर्म उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर सवालिया निशान लगा रहा है।

yuvy 3

आईपीएल नीलामी में भी युवराज का जलवा कुछ खास नहीं रहा। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा जो उनका बेस प्राइज था।

yuvy

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।