युवराज सिंह बनने वाले हैं पिता, हेजल की प्रेग्नेंसी का खुलासा इस तरह हुआ ईशा अंबानी की शादी में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युवराज सिंह बनने वाले हैं पिता, हेजल की प्रेग्नेंसी का खुलासा इस तरह हुआ ईशा अंबानी की शादी में

भारत के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ

भारत के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ सात फेरे लिए हैं। इन दोनों की शादी में हर क्षेत्र की हस्तियां शामिल हुई थीं।

Isha Ambani

युवराज सिंह और हेजल कीच बनने वाले हैं मम्मी-पापा

https://www.instagram.com/p/BrUPUQFgCu5/?utm_source=ig_embed

ईशा और आनंद की शादी में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह भी अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ पहुंचे थे। लेकिन ईशा और आनंद की शादी में हेजल कीच ज्यादा कमफर्टेबल नहीं दिखाई दी थीं और ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह बार-बार अपना पेट कवर करती हुई नजर आईं।

yuvraj singh hazel keech expecting their first baby

बता दें कि हेजल की इस हरकत से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि युवराज सिंह और हेजल कीच जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। हालांकि हेजल और युवराज की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफशियिल अनाउंसमेंट नहीं आई है।

2018 12image 13 04 578170450collage ll

खबरों की मुताबिक हेजल और युवराज जल्द ही माता-पिता बन सकते हैं। ईशा की शादी में युवराज सिंह ब्लू कोट-पैंट में नजर आए थे और वह बेहद हैंडसम लग रहे थे। तो वहीं हेजल, डार्क मोव कलर के आउट फिट में नजर आईं थीं। दोनों ही काफी खूबसूरत लग रहे थे और दोनों के फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया था।

https://www.instagram.com/p/BrS_ZXJBhRz/?utm_source=ig_embed

युवराज-हेजल जल्द कर सकते हैं इसकी अनाउंसमेंट

46354142 340525663196268 3171441711095312488 n

युवराज सिंह और हेजल कीच ने 30 नवंबर 2016 में शादी की थी। युवराज और हेजल एक पार्टी में मिले थे। युवराज और हेजल ने इस साल दूसरी सालगिरह मनाई थी। बता दें कि शादी के बाद से ही हेजल ने खुद को लाइम लाइट से दूर कर लिया है।

https://www.instagram.com/p/BrWksJeHoR3/?utm_source=ig_embed

बता दें कि युवराज और हेजल की शादी के करीब 2 साल तक इनके फैन्स इन्हें माता-पिता के रुप में देखने के लिए बेताब हैं। युवराज और हेजल अपने पहले बच्चे को दुनिया में आने की तैयारी में है। ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही युवराज और हेजल इस खबर की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।

हेजल कीच ने एनिवर्सरी पर शेयर की थी ये तस्वीर

https://www.instagram.com/p/BqzUiCMBcyl/?utm_source=ig_embed

आपकी जानकारी केलिए बता दें कि युवराज और हेजल ने अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में युवराज सिंह बैटमैन के रूप में नजर आए और हेजल को वंडरवुमेन के रुप में देखा गया। हेजल ने तस्वीर शेयर करते समय लिखा थी कि मेरे लाइफ पार्टनर और मेरे क्राइम पार्टनर। इन दोनों सालों में बुरे और अच्छे समय में हम दोनों ने एक दूसरे को सपोर्ट किया है। मुझे हम दोनों पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।