पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने हाल ही में भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 3-0 से हार के बारे में अपने विचार प्रकट किए है | कीवी टीम ने 24 साल बाद ये उपलब्धि हासिल की है | युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर इस हार के बारे में अपने विचार साझा करते हुए बताया की भारत ने इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन किया, जो WTC 2023-25 का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी |
तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंडने भारत को 25 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 से मेज़बान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया | इस तरह का झटका भारतीय टीम को 2000 में दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ मिला था | युवराज ने कीवी टीम की इस जीत को खेल की खूबसूरती बताया |
Cricket truly is a humbling sport, isn’t it? Just months after our T20 World Cup win, we face a historic whitewash. That’s the beauty of this game! Bigger tests lie ahead with the Australia series & the way forward is to introspect, learn and look up!
Congratulations to the…
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 3, 2024
कुछ ही महीनो पहले भारतीय टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में विश्व चैंपियन का ख़िताब जीता | युवराज सिंह ने X पर लिखा, “क्रिकेट वाकई एक विनम्र खेल है, है न? टी20 विश्व कप जीतने के कुछ ही महीनों बाद, हमें ऐतिहासिक वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। यही इस खेल की खूबसूरती है! ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के साथ आगे और भी परीक्षाएं आएँगी, हमें सीखना और आगे देखना है! @BLACKCAPS को एक बेहतरीन प्रदर्शन और ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई।”
तीसरे टेस्ट में हार मिलने के बाद अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर पहुँच गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया WTC स्टैडिंग में शीर्ष स्थान पर पहुँच गई है | भारतीय टीम के लिए WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का रास्ता काफी कठिन है, जो की अगले साल जून में खेला जाएगा | इस महीने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दौरा करना है |
भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में कम से कम चार मैच जीतने होंगे | प्रशंसक और क्रिकेट विशेषज्ञ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के फॉर्म को लेकर चिंतित है | ये देखना दिलचस्प होगा की रोहित शर्मा की टीम कैसे इस हार को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सकारात्मक सोच के साथ उतरेगी।