भारतीय टीम का ये खिलाड़ी कभी भी ले सकता है संन्यास, BCCI के सामने रखी ये मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम का ये खिलाड़ी कभी भी ले सकता है संन्यास, BCCI के सामने रखी ये मांग

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। खबरें के

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। खबरें के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि संन्यास के बाद आईसीसी विदेशी टी20 लीग में युवराज सिंह फ्रीलांस क्रिकेटर के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बीसीसीआई से मिलने के बाद युवराज सिंह अपने संन्यास पर आखिरी फैसला लेंगे। युवराज सिंह ने यह मान लिया है कि अब भारतीय टीम में उनके खेलने की सारी संभावनाएं खत्म हो गईं हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट जल्छ लेंगे युवराज सिंह संन्यास

बीसीसीआई के सूत्रों ने इस मामले में पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा है, युवराज सिंह इंटरेनशनल और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास के बारे में सोच रहे हैं। बीसीसीआई से जीटी20 कनाडा, आयरलैंड में यूरो टी20 स्लैम और हालैंड में खेलने पर अधिक स्पष्टता मांगने की उम्मीद है क्योंकि उसके पास पेशकश हैं।

कैरेबियार्ई प्रीमियर लीग में भारतीय टीम के गेंदबाज इरफान पठान ड्राफ्ट में शामिल हो गए हैं। लेकिन इरफान पठान ने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेल रहे हैं। इरफान पठान को बीसीसीआर्ई ने अभी तक खेलने की स्वीकृति नहीं दी है।

इस मामले में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, इरफान को ड्राफ्ट से नाम वापस लेने को कहा गया है। जहां तक युवराज का सवाल है तो हमें नियम देखने होंगे। अगर वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले भी लेता है तो भी बीसीसीआई के अंतर्गत पंजीकृत सक्रिय टी20 खिलाड़ी हो सकता है।

 

आईपीएल 2019 में युवराज सिंह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए थे। यही वजह है कि अब युवराज सिंह अपने भविष्य के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं। इन खबरों के बीच कई लोगों ने कहा है कि जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग अगर दुबई में टी10 लीग खेल सकते हैं तो युवराज सिंह को टी20 लीग खेलने की अनुमति क्यों नहीं मिल सकती।

इस मामले पर बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, टी10 को भले ही आईसीसी से स्वीकृति मिली हो लेकिन अब भी ये स्वीकार्य फॉर्मेट नहीं है। लेकिन आगे बढ़ते हुए जब भी खिलाड़ियों का संघ आकार लेगा तब संन्यास ले चुके खिलाड़ियों का मामला विचार के लिए आ सकता है।

भारत की ‘स्वर्ण बेटी दुती चंद ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- हां मैं समलैंगिक रिश्ते में हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।