20 सितंबर, 2007 ठीक 10 साल पहले आज ही के दिन युवराज सिंह ने इतिहास रचा था। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे। युवराज टी-20 इतिहास में ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी।
इंटरनेशनल मैचों में उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज यह काम नहीं कर पाया है। वैसे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स नीदरलैंड्स के खिलाफ ओवर की सभी गेंदों पर छक्के लगा चुके हैं। टी20 मैचों के लिहाज से बात करें तो युवराज का यह रिकॉर्ड अभी तक टूट नहीं सका है। अपनी इस पारी के दौरान चंडीगढ़ के खब्बू बल्लेबाज युवी ने महज 12 गेंदों पर अर्धशतक जमा दिया था। यह अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक है।
टी20 वर्ल्डकप के इस मैच में युवराज ऐसी बल्लेबाजी कर रहे थे कि इंग्लैंड के गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक उनके आगे डरे-सहमे नजर आ रहे थे वैसे ब्रॉड की इस ‘जोरदार धुलाई’ के पहले युवराज की इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटाफ से भी किसी बात पर बहस हुई थी। इस बहस के बाद युवराज के गुस्से के शिकार स्टुअर्ट ब्रॉड बन गए और वे लाचार भाव में अपनी गेंदों को सीमारेखा से बाहर छक्के के लिए जाते देखते रह गए।
मैच के बाद युवराज ने कहा था, उन्होंने कहा, ‘जब मेरे ओवर में पांच छक्के लगे थे तो इसके बाद मुझे जितनी संख्या में फोन आए, शायद शतक बनाने के बाद भी उतने नहीं आते। तब मैंने ईश्वर से कहा कि यह ठीक नहीं है, आपको मुझे मौका देना होगा और आज मुझे यह मौका मिल गया।’ गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान युवराज एक ओवर में छह छक्के खाते-खाते बचे थे। 5 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के ओवल में खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड के दिमित्री मस्करेन्हास ने युवी के ओवर की पांच गेंदों पर छक्के लगाए थे।
आपको बता दें कि युवराज सिंह अभी टीम से बाहर हैं और टीम में वापसी की राह देख रहे हैं। युवराज अपने करियर में अभी तक 304 वनडे खेल चुके हैं जिनमें 8701 रन बनाए हैं, वहीं 28 टी-20 में उनके नाम 1177 रन हैं।
6, 6, 6, 6, 6, 6#OnThisDay in 2007, @YUVSTRONG12 made T20I history. pic.twitter.com/UBjyGeMjwE
— ICC (@ICC) September 19, 2017