भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के जन्मदिन पर टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी थी। युवी ने उसका बहुत ही बेहद खास अंदाज में जवाब दिया है।
https://www.instagram.com/p/BrR98v_g1s6/?utm_source=ig_embed
रोहित शर्मा ने युवराज को किया जन्मदिन विश
हाल ही में युवराह सिंह ने अपना 37वां जन्मदिन 12 दिसंबर को मनाया है। रोहित ने युवराज को जन्मदिन की बधाई सोशल मीडिया के जरिए दी थी। रोहित शर्मा ने ट्वीट पर युवराज को बधाई देते हुए लिखा, कमाल के सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Happy birthday to the eternal superstar @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/DEVyT7heqr
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 12, 2018
युवराज सिंह ने इस अंदाज में दिया जवाब
रोहित शर्मा ने युवराज सिंह को जन्मदिन पर बधार्ई देते हुए तस्वीर शेयर की थी वो तस्वीर आईपीएल के एक मैच के दौरान की है। बता दें कि इस तस्वीर में रोहित की गर्दन युवराज ने पकड़कर रखी है और उन्हें मजाकिया अंदाज में घूरते हुए नजर आ रहे थे।
रोहित के इस ट्वीट का जवाब देते हुए युवराज ने लिखा, रोहित, अगर आप अगली बार 37 रन पर आउट हुए, तो मैं इसी तरह दोबारा आपकी गर्दन पकड़ लूंगा!
And next time u get out on 37 il catch hold of your neck like this again ! 🤪😄
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 12, 2018
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है और इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा 37 रन बनाकर आउट हो गए थे। उसी को लेकर युवराज सिंह ने रोहित को मजाकिया अंदाज में यह धमकी वाली बात की है।
Thanks brothaman 😘
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 12, 2018
रणजी ट्रॉफी में पजांब की तरफ से खेल रहे हैं युवराज सिंह
युवराज सिंह इन दिनों रणजी ट्रॉफी में पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। आंध्र प्रदेश के खिलाफ एक-दो मैच में युवराज सिंह खेले थे लेकिन वह उनमें कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। युवी ने मैच में कई गेंद खेली लेकिन वह ज्यादा रन नहीं बना पाए थे।
हालांकि युवराज सिंह के खराब प्रदर्शन का असर उनकी लोकप्रियता पर कतई नहीं दिखाई दिया है। हाल ही में आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकान ने सोशल मीडिया पर लोगों से पसंदीदा खिलाड़ी का नाम पूछा गया था जिसमें सर्वाधिक लोगों ने युवी का नाम सुझाया था।