रोहित शर्मा को धमकी के साथ युवराज सिंह ने दिया जन्मदिन की बधाई पर ये जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शर्मा को धमकी के साथ युवराज सिंह ने दिया जन्मदिन की बधाई पर ये जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के जन्मदिन पर टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के जन्मदिन पर टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी थी। युवी ने उसका बहुत ही बेहद खास अंदाज में जवाब दिया है।

https://www.instagram.com/p/BrR98v_g1s6/?utm_source=ig_embed

रोहित शर्मा ने युवराज को किया जन्मदिन विश

हाल ही में युवराह सिंह ने अपना 37वां जन्मदिन 12 दिसंबर को मनाया है। रोहित ने युवराज को जन्मदिन की बधाई सोशल मीडिया के जरिए दी थी। रोहित शर्मा ने ट्वीट पर युवराज को बधाई देते हुए लिखा, कमाल के सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

युवराज सिंह ने इस अंदाज में दिया जवाब

d982bf8c2510f0e4ade3dad354c84b92

रोहित शर्मा ने युवराज सिंह को जन्मदिन पर बधार्ई देते हुए तस्वीर शेयर की थी वो तस्वीर आईपीएल के एक मैच के दौरान की है। बता दें कि इस तस्वीर में रोहित की गर्दन युवराज ने पकड़कर रखी है और उन्हें मजाकिया अंदाज में घूरते हुए नजर आ रहे थे।

rohit yuvi 1525463140

रोहित के इस ट्वीट का जवाब देते हुए युवराज ने लिखा, रोहित, अगर आप अगली बार 37 रन पर आउट हुए, तो मैं इसी तरह दोबारा आपकी गर्दन पकड़ लूंगा!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है और इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा 37 रन बनाकर आउट हो गए थे। उसी को लेकर युवराज सिंह ने रोहित को मजाकिया अंदाज में यह धमकी वाली बात की है।

रणजी ट्रॉफी में पजांब की तरफ से खेल रहे हैं युवराज सिंह

युवराज सिंह

युवराज सिंह इन दिनों रणजी ट्रॉफी में पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। आंध्र प्रदेश के खिलाफ एक-दो मैच में युवराज सिंह खेले थे लेकिन वह उनमें कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। युवी ने मैच में कई गेंद खेली लेकिन वह ज्यादा रन नहीं बना पाए थे।

28 11 2018153829ranjitrophyy1

हालांकि युवराज सिंह के खराब प्रदर्शन का असर उनकी लोकप्रियता पर कतई नहीं दिखाई दिया है। हाल ही में आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकान ने सोशल मीडिया पर लोगों से पसंदीदा खिलाड़ी का नाम पूछा गया था जिसमें सर्वाधिक लोगों ने युवी का नाम सुझाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।