ट्विटर पर Yuvraj ने की बिजली न आने की शिकायत, Harbhajan ने युवी को किया मज़ाकिया अंदाज़ में ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्विटर पर Yuvraj ने की बिजली न आने की शिकायत, Harbhajan ने युवी को किया मज़ाकिया अंदाज़ में ट्रोल

आईपीएल के सीजन 11 खत्म हो चुका है। IPL का यह रोमांचक टूर्नामेंट लगभग डेढ़ महीने तक चला

आईपीएल के सीजन 11 खत्म हो चुका है। IPL का यह रोमांचक टूर्नामेंट लगभग डेढ़ महीने तक चला है। जितने भी भारतीय खिलाड़ी थे जो इस लीग में खेल रहे थे अब आईपीएल खत्म होने के बाद आराम फरमा रहे हैं। ताकि आने वाले आगे के क्रिकेट मैचों में मानसिक तौर पर सही रहे। Yuvraj Singh और Harbhajan Singh ने भी ipl 11 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

yuvraj and harbhajan 20180630615

 

सोशल मीडिया के जरिए लाइट न आने की शिकायत की

 

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज Yuvraj Singh ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक मजेदार ट्वीट किया। जिसे देखकर कई सारे यूजर्स के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई।

191a1385a5a8e0142e8714f3acf1a8b5

 

युवराज सिंह का ट्वीट देखकर सिर्फ सोशल यूजर्र्स ने ही कमेंट नहीं किए बल्कि उनके साथी खिलाड़ी और पूरी दुनिया में टर्बनेटर के नाम से जाने जाते Harbhajan Singh ने भी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

ट्वीटर पर युवी ने अपना दर्द इस तरह बयान किया

56678678

 

Yuvraj Singh ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि करीब एक घंटे से ज्यादा समय हो गए और बांद्रा में लाइट नहीं आयी। क्या यह आ सकती है वापस????

भज्जी ने ट्वीट पर कुछ इस अंदाज में लिए मजे

 

Yuvraj Singh ने जैसे ही अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करके अपना दर्द बयान किया। सोशल यूजर के अलावा उनके साथी खिलाड़ी Harbhajan Singh ने भी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर मजेदार कमेन्ट डाला।

551320 harbhajan yuvraj getty
Harbhajan Singh ने Yuvraj Singh को टैग करते हुए लिखा कि बादशाह बिल टाइम पर दिया करो।

हरभजन के ट्वीट के बाद लोगों ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट करके अपनी इस तरह प्रतिक्रिया दी।

https://twitter.com/NagWalebaba/status/1003708210514137088

https://twitter.com/AkanshPradhan/status/1003727714019209218

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।