इन फेमस क्रिकेटर की कमाई जानकर हैरान रह जायेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन फेमस क्रिकेटर की कमाई जानकर हैरान रह जायेंगे आप

NULL

भारतीय वनडे और टी 20 क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही कमाई के मामले में सबसे आगे हों लेकिन अब वहीं उन्हें विराट कोहली से काफी कड़ी चुनौती मिल रही है। बता दें कि बल्ले की कमाई के मामले में तो कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ दिया है। धोनी हालांकि मैदान से बाहर के विज्ञापनों में के मामले में कोहली से काफी आगे हैं। बता दें कि टीवी के विज्ञापनों के जरिए धोनी की कमाई आठ करोड़ रुपए होती है। जबकि कोहली की कमाई पांच करोड़ रुपए है।virat kohli

 

अजिंक्‍या रहाणे को बल्‍ले, जूतों और कपड़ों के लिए डेढ़ करोड़ रुपये मिलते हैं। रहाणे बल्‍ले पर नाइके का स्‍टीकर लगाते हैं।2 97-रोहित शर्मा का भी सीएट से करार हैं। उनके इसके बदले में 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। सीएट से पहले रोहित ने एमआरएफ से करार कर रखा था।  3 71

-बाएं हाथ के ऑलरांउडर युवराज सिंह बल्‍ले, कपड़ों और जूतों के एंडॉसमेंट के बदले 4 करोड़ रुपये की रकम लेते हैं। युवी ने प्‍युमा के साथ करार कर रखा है। yuvraj singh-सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन को एमआरएफ का स्‍टीकर बल्‍ले पर लगाने के लिए तीन करोड़ रुपये मिलते हैं। वे लंबे समय से एमआरएफ के बल्‍ले से खेल रहे हैं।
Shikhar Dhawan

विराट कोहली अपने बल्‍ले पर एमआरएफ का लोगो लगाने के बदले में आठ करोड़ रुपये लेते हैं। इसके अलावा कोहली को ड्रेस और जूतों के लिए भी दाे करोड़ रुपये मिलते हैं।virat kohli-वेस्‍ट इंडीज के धाकड़ बल्‍लेबाज क्रिस गेल को बल्‍ले पर स्‍पार्टन का लोगो लगाने के बदले 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। गेल स्‍पार्टन के अलग अगल तरह के बल्‍लों का प्रमोशन भी करते हैं।5 60

 

 

 

 

-भारतीय वनडे और टी20 टीम के कप्‍तान महेन्‍द्र सिंह धोनी को स्‍पार्टन के स्‍टीकर के लिए छह करोड़ रुपये मिलते हैं। पिछले साल वर्ल्‍ड कप के दौरान धोनी ने भारतीय कंपनी स्‍पार्टन से करार किया था।6 49

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।